मोतिहारी : शहरी क्षेत्र के सूअर पालकों पर नकेल कसने की कवायद शुरू हो गयी है. नप प्रशासन ने सूअर पालनेवाले दर्जनों कर्मियों पर सख्ती से कार्रवाई करते हुए उनका वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है. सभी कर्मियों को नोटिस जारी करते हुए शहरी क्षेत्र से सूअर हटाने का निर्देश दिया गया है.
Advertisement
दो दर्जन सफाई कर्मियों के वेतन पर लगी रोक
मोतिहारी : शहरी क्षेत्र के सूअर पालकों पर नकेल कसने की कवायद शुरू हो गयी है. नप प्रशासन ने सूअर पालनेवाले दर्जनों कर्मियों पर सख्ती से कार्रवाई करते हुए उनका वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है. सभी कर्मियों को नोटिस जारी करते हुए शहरी क्षेत्र से सूअर हटाने का निर्देश दिया गया है. पूर्व […]
पूर्व की सूचना पर अमल नहीं करने का हवाला देते हुए कर्मियों को यह नोटिस जारी की गयी है. जिसमें पिछले बोर्ड की बैठक में लिये गये निर्णय के आलोक में चिह्नित कर्मियों का वेतन भुगतान पर रोक लगायी गयी है. नोटिस में नप प्रशासन ने कोट करते हुए कहा है कि सूअर पालन से शहरी क्षेत्र में संक्रमण जैसी बीमारियों के फैलने की आशंका है. मामले में पूर्व में कई सूचना भी कर्मियों को दी गयी है. लेकिन नोटिस के बाद भी सूअर पालक नप कर्मी प्रशासनिक आदेश की अवहेलना करते रहे हैं.
नप कार्यपालक पदाधिकारी हरिवीर गौतम ने कहा कि बोर्ड के आदेश के आलोक में कर्मियों के वेतन भुगतान पर रोक लगायी गयी है. कहा कि नप कर्मियों को सूअर को नियंत्रित कर रखने या शहरी क्षेत्र से हटा लेने की सख्ती हिदायत दी गयी है. आदेश की अवमानना करने वाले कर्मियों वेतन बंद किया जायेगा.
ये हैं कर्मी
जानपुल मुहल्ला निवासी कौशल्या देवी, लोहा मली, सकंदर मली, वीरेंद्र मली, सनोज मली, मनोज मली, उत्तम मली, मेयवा डोमिन, भुटेली, शंभू मली, छतौनी के भोला मली, शंकर मली, जनक मली, कुंवारी देवी चौक के फुलझरी, बेगमपुर मुहल्ला निवासी विनोद मली, बेलिसराय निवासी श्रवण राम, विमल राम, राजेश मली, गीता मली, बिट्टू मली, लालबाबू मली, राजदेव मली, सोहन , ध्रुम मली, जितेंद्र मली, लाल मली को नाेटिस दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement