मोतिहारी : नशाखुरानी गिरोह के बदमाशों ने चालक को बिस्कुट में नशा खिला ऑटो लूट लिया. बेहोशी की हालत में चालक छतौनी चौक पर मिला. पुलिस ने उसे उठा सदर अस्पताल में भर्ती कराया. गुरुवार को ऑटो चालक को होश आया. वह चकिया थाने के तरनिया गांव का रहने वाला है. उसने बताया कि मंगलवार को चकिया के हरपुर रेलवे फाटक के पास ऑटो लेकर खड़ा था. इस दौरान दो लोग उसके पास पहुंचे और मोतिहारी जाने के लिए आठ सौ रुपये में ऑटो भाड़ा किया.
कहा कि मोतिहारी से कुछ समान खरीद फिर वापस आना है. दोनों व्यक्ति को लेकर सलमान छतौनी चौक पहुंचा. एक व्यक्ति ऑटो से उतर समान खरीदने बाजार की तरफ गया, जबकि एक व्यक्ति ऑटो में बैठा रहा. करीब 20 मिनट बाद वह बिस्कुट निकला खाने लगा. उसी पॉकेट से एक बिस्कुट निकाल सलनाम को भी खाने को दिया.आधा बिस्कुट खाने के बाद सलामन बेहोश हो गया,
उसके बाद उसे जब होश आया तो अपने को सदर अस्पताल में भर्ती पाया.उसने आगे बताया कि दोनों बदमाश बिस्कुट में नशा मिला खिला बेहोश होने पर उसकी महिंद्रा अल्फा ऑटो लेकर फरार हो गये. ऑटो का नंबर बीआर05पीए/6678 है.घटना को लेकर उसने पुलिस कैंप में आवेदन दिया है. पुलिस कैंप प्रभारी भरत राय ने बताया कि आवेदन को कार्रवाई के लिए छतौनी थाना भेजा जायेगा. बताते चले कि उक्त ऑटो सलमान का था, जिसे चलाकर रोजी-रोटी कमाता था.