मोतिहारी : शहर के ज्ञानबाबू चौक पर शनिवार की सुबह अपराधियों ने कांग्रेस उपाध्यक्ष के पुत्र संजीत उर्फ छोटू जायसवाल की गोली मार कर हत्या कर दी. अपराधी आपाची बाइक पर दो की संख्या में थे. एक मास्क पहने था, जबकि दूसरे अपराधी का चेहरा खुला था. घटना को अंजाम देकर अपराधी फायरिंग करते हुए […]
मोतिहारी : शहर के ज्ञानबाबू चौक पर शनिवार की सुबह अपराधियों ने कांग्रेस उपाध्यक्ष के पुत्र संजीत उर्फ छोटू जायसवाल की गोली मार कर हत्या कर दी. अपराधी आपाची बाइक पर दो की संख्या में थे. एक मास्क पहने था, जबकि दूसरे अपराधी का चेहरा खुला था. घटना को अंजाम देकर अपराधी फायरिंग करते हुए गांधी नगर रमना मोहल्ले से होकर भाग निकले.
सूचना मिलते ही एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा, नगर इंस्पेक्टर आनंद कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच छानबीन की. वहां से पिस्टल के सात खोखे बरामद किये गये हैं.
एसपी ने अपराधियों के भागने की दिशा में लगे तमाम सीसीटीवी कैमरे को खंगाला
माेतिहारी में कांग्रेस
, इसमें एक चिकित्सक के नर्सिंग होम में लगे सीसीटीवी में आपाची बाइक पर सवार दो युवक देखे गये हैं. पुलिस को शक है कि सीसीटीवी में कैद दोनों संदिग्ध युवकों ने ही घटना को अंजाम दिया है. घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है. पुलिस तीन-चार बिंदुओं पर छानबीन कर रही है.
इधर, घटना से आक्रोशित लोगों ने शहर की दुकानें बंद करा दीं. गांधी चौक पर शव के साथ टायर जला सड़क जाम कर दिया. इस दौरान पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की.
जानकारी के अनुसार, हेनरी बाजार निवासी कांग्रेस उपाध्यक्ष मुनमुन जायसवाल का पुत्र छोटू जायसवाल तीन दोस्तों के साथ ज्ञानबाबू चौक पर सुबह करीब दस बजे चाय पीने गया. सुनील की दुकान पर पहुंच कर उसने चाय का ऑडर दिया ही था कि इस दौरान बाइक सवार अपराधी आ धमके. मॉस्क पहने अपराधी ने पास जाकर छोटू पर पिस्टल से अंधाधुंध फायरिंग कर दी. गोली छोटू के सीने, हाथ व गरदन के आर-पार होकर निकल गयी. घटना के बाद उसके दोस्त बाइक से उसे रहमानिया नर्सिंग होम लेकर गये, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मौत के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. शहर से लेकर अस्पताल परिसर शाम चार बजे तक पुलिस छावनी में तब्दील रहा.
समर्थकों में घटना को लेकर था उबाल
छोटू जायसवाल की शहर के नौजवानों में गहरी पैठ थी. हजारों की संख्या में नौजवानों ने सदर अस्पताल पहुंच पोस्टमार्टम हुए बिना शव को लेकर गांधी चौक पहुंच हंगामा शुरू कर दिया. गांधी चौक की तीन-चार दुकानों में तोड़फोड़ की. चौक पर लगे पुलिस स्टैंड पोस्ट को क्षतिग्रस्त कर टायर जला सड़क को जाम कर दिया. 24 घंटे के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी के आश्वासन पर युवकों का गुस्सा शांत हुआ.
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छापेमारी
पुलिस सीसीटीवी फुटेज के सहारे अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश में है. उसके आधार पर संभावित ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. पुलिस तीन-चार एंगल पर जांच में जुटी है. छोटू जमीन का कारोबार भी करता था. पुलिस को शक है कि उसकी हत्या जमीन कारोबार के विवाद में हुई है. पुलिस राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता व पुरानी दुश्मनी को एंगल बना कर उस दिशा में भी जांच-पड़ताल कर रही है.