वारदात . छोटू ने चाय का दिया था आॅर्डर, दोस्तों के साथ बैठे थे बेंच पर
Advertisement
अपराधियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग
वारदात . छोटू ने चाय का दिया था आॅर्डर, दोस्तों के साथ बैठे थे बेंच पर दिनदहाड़े युवक की हत्या से शहर में फैली सनसनी लोगों ने अपराधियों का किया था पीछा दोस्तों ने पहुंचाया अस्पताल, इलाज के दौरान तोड़ा दम मोतिहारी : शहर के ज्ञानबाबू चौक स्थित सुनील के चाय की दुकान पर करीब […]
दिनदहाड़े युवक की हत्या से
शहर में फैली सनसनी
लोगों ने अपराधियों का किया था पीछा
दोस्तों ने पहुंचाया अस्पताल, इलाज के दौरान तोड़ा दम
मोतिहारी : शहर के ज्ञानबाबू चौक स्थित सुनील के चाय की दुकान पर करीब दस बजे छोटू अपने तीन दोस्तों के साथ आया. उसने चार कप चाय का ऑर्डर दिया. दुकानदार सुनील चाय बनाने में मशगूल हो गया. इस दौरान दुकान के पास एक ऊजले रंग की अपाची बाइक आकर रुकी. बाइक से उतर एक युवक छोटू के पास पहुंचा और कमर से पिस्टल निकाल उसपर गोलियां चलाने लगी. आसपास के लोगों को लगा कि बिजली ट्रांसफॉर्मर शॉट करने की आवाज है, क्योंकि हमेशा ट्रांसफॉर्मर शॉर्ट करता है. कुछ ही देर में सबकुछ क्लियर हो गया.
स्थानीय लोग हाथ में ईंट लेकर भाग रहे अपराधियों का पीछा भी किया, लेकिन अपराधियों द्वारा रुक-रुक कर की जा रही फायरिंग के डर से लोग डर कर पीछा करना छोड़ दिया. चाय दुकानदार सुनील ने कहा कि छोटू के साथ लाल साहेब, समीर व एक अन्य लड़का चाय पीने आया था. गोली लगने के बाद उन्हीं लड़कों ने खून से लथपथ छोटू को अस्पताल पहुंचाया. दुकानदार ने फायरिंग करने वाले बदमाशों के चेहरे को पहचानने से साफ इंकार किया. कहा के छोटू डेढ़ साल पहले प्रतिदिन दुकान पर चाय पीने आता था, लेकिन इधर कभी-कभी उसका दुकान पर आना होता था. पांच दिन पहले चाय पीने आया था, उसके बाद शनिवार को ही दोस्तों के साथ आया था. एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने भी चाय दुकानदार से कई बिंदुओं पर पूछताछ की. उसके बाद नगर इंस्पेक्टर आनंद कुमार को अग्रेतर कार्रवाई के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.
उधर, छोटू जायसवाल जिस चाय की दुकान पर चाय पीता था. शनिवार की सुबह अपने आप दो-तीन सीसा का ग्लास टूट गया था. चाय दुकानदार सुशील का कहना था कि सुबह से ही मेरे दुकान पर दो-तीन ग्लास टूटी हैं तो हमें अप शगून महसूस हुआ है. लेकिन, अंदर ही अंदर सोचने लगा लगा कि आखिर ये ग्लासे क्यों टूट रही हैं. मुझे इस अप शगून का पहले ही एहसास हो गया था. तब तक ये घटनाएं घटित हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement