19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रमण ने अशोका हाउस को हराया

प्रतियोगिता . सेंट्रल स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता का तीसरा दिन मधुबन : भगवान सिंह महाविद्यालय में मधुबन सेंट्रल स्कूल के वार्षिक स्पोर्ट्स मीट के तीसरे दिन क्रिकेट टूर्नामेंट में रमण हाउस ने अशोका हाउस को आठ विकेट से हरा दिया. मैच में अशोका हाउस ने छह विकेट खोकर 48 रन बनाया. जवाब में रमण हाउस ने […]

प्रतियोगिता . सेंट्रल स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता का तीसरा दिन

मधुबन : भगवान सिंह महाविद्यालय में मधुबन सेंट्रल स्कूल के वार्षिक स्पोर्ट्स मीट के तीसरे दिन क्रिकेट टूर्नामेंट में रमण हाउस ने अशोका हाउस को आठ विकेट से हरा दिया.
मैच में अशोका हाउस ने छह विकेट खोकर 48 रन बनाया. जवाब में रमण हाउस ने 5वें ओवर में अभिषेक ने चौका जड़कर विजय दिलाया. फाइनल मुकाबला रविवार को होगा. प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय के निदेशक रणवीर सिंह व बीएस कालेज के व्याख्याता विजय सिंह बैटिंग व बाॅलिंग करके किया. निदेशक ने छात्रों को टीम भावना के साथ जीवन में आगे बढ़ने की सीख दी.
प्रतियोगिता के दौरान 100 मीटर रिले दौड़ में सीनियर सेक्शन के अशोका हाउस की स्नेहा, मेघा, इल्क व कुमारी अनंता ने बाजी मारी. द्वितीय स्थान पर टैगोर हाउस की दीक्षा, पल्लवी, बबीता व प्रिया ने प्राप्त किया. सुभाष हाउस तीसरे स्थान पर रही,
जिसमें अंजली, प्रियांशु स्वर्णा व दीक्षा सफल रही .बालक वर्ग में टैगोर हाउस के आदित्य, सन्नी, उजाला व रोशन ने सफलता पायी. जबकि दूसरे स्थान पर रमण हाउस के ऋतिक, जिशान, रंजय व अभिषेक रहे. तीसरे स्थान पर सुभाष हाउस के रविरंजन, आशुतोष, नेहाल व विक्रम रहे. साइकिल रेस में सीनियर बालक वर्ग में अभिषेक,ऋषभ व अफसार जबकि बालिका वर्ग में स्वीटी, आयुषी व लक्की क्रमशः सफलता पायी. बैलून रेस में सुभाष हाउस के शहनाज, रमण हाउस के रवींद्र व अशोका हाउस के चंचल सफल रहे.
सीनियर बच्चों के क्रिकेट में रमण हाउस ने अशोका हाऊस को पराजित कर फाइनल में स्थान हासिल की. मौके पर निदेशक रणवीर सिंह, प्राचार्य क्यूडी अंसारी, नागेंद्र सिंह, दीपक सिंह, राजू सिंह, विवेक मिश्रा, अंबुज तिवारी, किरण सिंह, विक्की कुमार, नीतू, प्रो. विजय सिंह, अकींद्र सिंह, जगजीत सिंह, गोपाल सिंह, रामविनोद सिंह, राजेश सिंह राधे, अरुण सिंह, मो. कासीम व ललन सिंह समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
मार्गदर्शन शिविर 29 को : मोतिहारी. सिविल सर्विस की तैयारी में जुटे प्रतिभागियों के लिए चांदमारी स्थित कंपीटीशन मेड इजी संस्थान में मेगा मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया गया है. जेएनयू के प्रो. डॉ संजय सिंह प्रतियोगियों का मार्गदर्शन करेंगे. जिला नियोजन पदाधिकारी भरतजी राम ने बताया कि इसमें शामिल होने के लिए 28 को नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके लिए छात्र-छात्राओं को संस्थान से संपर्क करना होगा. बताया कि 12 बजे से आयोजित इस शिविर में सिविल सर्विसेज सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के तैयारी के गुर सिखाये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें