मोतिहारी : शहर के बलुआ टाल मुहल्ला में पारिवारिक विवाद में सगे भाइयों के बीच मारपीट व चाकूबाजी में तीन लोग घायल हो गये. घायलों में प्रदीप वर्मा, उसकी पत्नी सोनी कुमारी व अदीप वर्मा का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना को लेकर दोनों भाइयों ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्रदीप ने पुलिस को बताया है कि गुरुवार की शाम घर में था. इस दौरान अदीप चार अज्ञात लोगों के साथ घर में घुसकर गाली गलौज की. विरोध करने पर लोहे की रॉड से मार घायल कर दिया.
बचाने आयी पत्नी सोनी पर भी जानलेवा हमला किया. गले से सोने की चेन छीनने का आरोप लगाया है. वहीं अदीप ने पुलिस को बताया है कि घर में बिजली का वायरिंग करा रहा था. इस दौरान प्रदीप वर्मा, उसकी पत्नी सोनी कुमारी व पुत्र उज्ज्वल दीप घर में घुस गाली गलौज व मारपीट की. इस दौरान उज्ज्वल ने हत्या की नियत से चाकू मार घायल कर दिया. प्रभारी थानाध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि छानबीन शुरू कर दी गयी है.