25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़ी घटना को अंजाम देनेवाला था राम सिंह

कुख्यात कुणाल ने रची है दो बड़ी घटनाओं की साजिश पुलिसिया पूछताछ में किया खुलासा मोतिहारी : चकिया थाना के रामपुर गोपाल का शातिर राम सिंह दो बड़ी घटनाओं को अंजाम देने वाला था. इसकी प्लानिंग हो चुकी थी. इसके लिये कुख्यात कुणाल सिंह के फोन का उसको इंतजार था. कुणाल का फोन उसके पास […]

कुख्यात कुणाल ने रची है दो बड़ी घटनाओं की साजिश

पुलिसिया पूछताछ में किया खुलासा
मोतिहारी : चकिया थाना के रामपुर गोपाल का शातिर राम सिंह दो बड़ी घटनाओं को अंजाम देने वाला था. इसकी प्लानिंग हो चुकी थी. इसके लिये कुख्यात कुणाल सिंह के फोन का उसको इंतजार था.
कुणाल का फोन उसके पास जाता, उसके बाद वह गुड़गांव से मोतिहारी आकर घटना को अंजाम देता. इस बात का खुलासा राम सिंह ने पुलिस के समक्ष पूछताछ में की है. पूछताछ में बताया कि कुणाल ने सिर्फ इतना कहा था कि, दो बड़ा काम करना है, उसके बाद हमलोगों के पास पैसा आने लगेगा. तुम हमारे फोन का इंतजार करना. जैसे ही मैं फोन करूंगा, तुम गुड़गांव से मोतिहारी आ जाना. शातिर राम सिंह के खुलासे के बाद पुलिस की परेशानी बढ़ गयी है, क्योंकि कुणाल अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है.
पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश में है कि, आखिर कुणाल ने कौन सी दो बड़ी घटना को अंजाम देने की प्लानिंग बनायी है. फिलहाल पुलिस ने कल्याणपुर के हीरा छपरा पुलिस मुढ़भेड के आरोप में राम सिंह को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. अन्य घटनाओं के संबंध में पूरी जानकारी के लिए उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ होगी. पुलिस के अनुसार, राम सिंह को चकिया पुलिस ने रंगदारी के केस में वर्ष 2016 में जेल भेजा था. जेल में ही उसकी मुलाकात कुख्यात कुणाल सिंह से हुई थी.
जेल से पेशी के लिए कुणाल को न्यायालय लाया गया था. वहां से चकमा देकर भाग निकला. बेतिया के न्यायालय परिसर में कुख्याल बबलू दूबे की हत्या के बाद अपराध जगत में अपना सिक्का जमाया. इस दौरान राम सिंह भी जमानत पर जेल से बाहर आया. उसके बाद दोनों अन्य सहयोगियों के साथ मिल कई घटनाओं को अंजाम दिया.पुलिस कुणाल व उसके सागिर्दो पर दबिस बढायी तो राम सिंह भाग कर गुड़गांव चला गया था,जहां से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें