कार्यक्रम. देर रात हुआ विवाह लीला का मंचन
Advertisement
रामजी की निकली बराती रामजी की लीला है न्यारी
कार्यक्रम. देर रात हुआ विवाह लीला का मंचन दोपहर में निकली श्रीराम की बरात मोतिहारी : शहर के ब्रह्मर्षि योगिराज देवराहा बाबा गुरुकुल आश्रम परिसर में आयोजित श्रीराम विवाहोत्सव कार्यक्रम के दूसरे व अंतिम दिन गुरुवार को श्रीराम बरात आश्रम से निकली मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की बरात के आश्रम परिसर में पहुंचने के बाद […]
दोपहर में निकली श्रीराम की बरात
मोतिहारी : शहर के ब्रह्मर्षि योगिराज देवराहा बाबा गुरुकुल आश्रम परिसर में आयोजित श्रीराम विवाहोत्सव कार्यक्रम के दूसरे व अंतिम दिन गुरुवार को श्रीराम बरात आश्रम से निकली मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की बरात के आश्रम परिसर में पहुंचने के बाद विवाह लीला का मंचन किया गया.
लीला देखने के लिए देर रात तक श्रद्धालु भक्त जमे रहे. जैसे ही भगवान राम को माता जानकी ने गले में माला डाला तो पूरा परिसर जयघोषों से गूंज उठा. इससे पहले देर दोपहर श्रीराम बरात निकली. भगवान राम को भक्तों द्वारा आरती उतारने के बाद बरात आरंभ हुआ. गुरु वशिष्ठ अपने अपने शिष्य राम, लक्ष्मण, भरत व शत्रुघ्न के साथ बरात लेकर निकले.
इस बीच मर्यादा पुरुषोत्तम को दुल्हा रूप में देखने के लिए श्रद्धालु भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. बरात देखने के लिए विभिन्न चौक-चौराहों पर भक्तों का रेला नजर आया. बरात के साथ-साथ चल रही झांकियां देख श्रद्धालु भक्त मंत्रमुग्ध हो गये. शहर के कुंवारी देवी चौक सहित विभिन्न मार्गों से गुजरी बरात का श्रद्धालु भक्तों ने जगह-जगह जोरदार स्वागत किया.
इस बीच बैंड-बाजे की मधुर धुन बरातियों को झूमने को विवश कर रहे थे. इसमें ‘रामजी की निकली सवारी, रामजी की लीला है न्यारी’ से लेकर श्रीरामचंद्र की जय के घोष के धुनों ने श्रद्धालुओं के उत्साह व उमंग को चरम पर पहुंचा दिया. विभिन्न मार्गों से भ्रमण कर बरात श्रद्धापूर्व आश्रम पहुंचने के बाद देर रात विवाह प्रसंग उत्सव का आयोजन किया गया.
इसमें काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया. मौके पर ब्रह्मर्षि योगिराज देवराहा बाबा गुरुकुल आश्रम सेवा परिषद के अध्यक्ष विनय कुमार शर्मा, द्वारिका प्रसाद सिंह, संयुक्त सचिव रामभजन, डॉ जयगोविंद प्रसाद, रणजीत कुमार, दिलीप केसरी, लालबाबू मिश्र के अलावा काफी संख्या में बच्चे भी मौजूद मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement