सफलता . मोबाइल लोकेशन के जरिये हथियार व गोली के साथ पकड़ाया शातिर
Advertisement
कपड़ा व्यवसायी ने राम सिंह को गुड़गांव में दिया था शेल्टर
सफलता . मोबाइल लोकेशन के जरिये हथियार व गोली के साथ पकड़ाया शातिर तीन दिनों के ट्रांजिट रिमांड पर गुड़गांव से लाया गया मोतिहारी गैस एजेंसी के मालिक हत्याकांड में स्वीकारी संलिप्तता हीरा छपरा पुलिस मुठभेड़ में पुलिस पर चलायी थी गोली मोतिहारी : कल्याणपुर के पीपराखेम गांव के कपड़ा व्यवसायी अनिल शर्मा ने हरियाणा […]
तीन दिनों के ट्रांजिट रिमांड पर गुड़गांव से लाया गया मोतिहारी
गैस एजेंसी के मालिक हत्याकांड में स्वीकारी संलिप्तता
हीरा छपरा पुलिस मुठभेड़ में पुलिस पर चलायी थी गोली
मोतिहारी : कल्याणपुर के पीपराखेम गांव के कपड़ा व्यवसायी अनिल शर्मा ने हरियाणा के गुड़गांव में कुख्यात कुणाल सिंह के राइट हैंड राम सिंह को शेल्टर दिया था. मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस की टीम ने गुड़गांव में छापेमारी कर शातिर राम को गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक कट्टा, कारतूस व मोबाइल बरामद हुआ है.
एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि राम सिंह के विरुद्ध गुड़गांव के सिविल लाइन थाना में आर्म्स एक्ट का केस दर्ज हुआ है. उसे न्यायालय में उपस्थापना के बाद मोतिहारी पुलिस तीन दिनों के ट्रांजिट रिमांड पर लेकर मंगलवार की शाम पहुंची. कल्याणपुर के हीरा छपरा गांव में दस सितंबर की रात पुलिस पर एके-47 से फायरिंग मामले में उसे बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. उन्होंने कहा कि पूछताछ में शातिर राम सिंह ने वर्ष 2015 में छतौनी में कृष्णा गैस एजेंसी के मालिक अजय कुमार की हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है साथ ही बताया है कि हीरा छपरा में पुलिस पर फायरिंग करने में कुणाल सहित तीन अन्य बदमाशों के साथ वह भी शामिल था.
इसके अलावा चकिया में दो व्यवसायियों से रंगदारी मांगने में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. उसपर सीतामढ़ी के अलावा पूर्वी चंपारण में छह आपराधिक मामले विभिन्न थाने में दर्ज है. उसे सभी घटनाओं में रिमांड किया जायेगा. उन्होंने कहा कि उसने कुख्यात कुणाल सिंह के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां दी है. उसके आधार पर कुणाल की गिरफ्तारी व स्वचालित हथियार की बरामदगी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
सीतामढ़ी के एक ठेकेदार का था मुंशी : शातिर राम सिंह का आपराधिक पृष्ठभूमि सीतामढ़ी रहा है. सीतामढ़ी में वह एक ठेकेदार का मुंशी था. इस दौरान अपराधियों के संपर्क में आया और अपराध करने लगा. उसपर सीतामढ़ी मेहसौल ओपी में आर्म्स एक्ट व जानलेवा हमला का एक मामला दर्ज है.
जेल से दो महीने पहले आया था बाहर
कल्याणपुर के हीरा छपरा पुलिस मुठभेड़ से दो महीना पहले शातिर राम सिंह जेल से बाहर आया था. कुणाल सिंह गिरोह में शामिल होकर अपराध करने लगा. कुणाल से उसकी पहचान जेल में हुई थी.
थानाध्यक्षों को दिया जायेगा कैश रिवार्ड व प्रशस्ति पत्र
राम सिंह को पकड़नेवाले हरैया थानाध्यक्ष कुमार रोशन व केसरिया थानाध्यक्ष संजीव कुमार को कैश रिवार्ड व प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा. एसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि पांच-पांच हजार कैश रिवार्ड व प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement