22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक ने की अपने पुत्र की दहेज मुक्त शादी

मोतिहारी : सरकार के दहेज उन्मूलन मुहिम की बानगी जिले में दिखने लगी है. मंगलवार को शहर के गौरीशंकर मध्य विद्यालय के शिक्षक विनायक प्रसाद ने अपने बड़े पुत्र अंकित कुमार का विवाह अपने से आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के मेहसी प्रखंड के देवाजीत परसौनी निवासी गौरीशंकर प्रसाद की पुत्री रेणु श्रीवास्तव से कर […]

मोतिहारी : सरकार के दहेज उन्मूलन मुहिम की बानगी जिले में दिखने लगी है. मंगलवार को शहर के गौरीशंकर मध्य विद्यालय के

शिक्षक विनायक प्रसाद ने अपने बड़े पुत्र अंकित कुमार का विवाह अपने से आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के मेहसी प्रखंड के देवाजीत परसौनी निवासी गौरीशंकर प्रसाद की पुत्री रेणु श्रीवास्तव से कर सरकार की मुहिम को गति देने की कोशिश की.
सगे संबंधी से लेकर सैकड़ों की संख्या में शहरवासी इस विवाह का गवाह बनने के लिए शहर के नरसिंह बाबा मठ परिसर पहुंच थे. लड़के व लड़की के परिजनों की मौजूदगी में मठ के पुजारी ने उल्लासपूर्ण माहौल में इस आदर्श विवाह को संपन्न कराया.
इसके बाद वर-वधुओं को आशीर्वाद देकर दोनों के सौभाग्य की कामना की. लड़के के पिता विनायक प्रसाद ने बताया कि उनका पुत्र अंकित दो भाइयों में सबसे बड़ा है, जो सुगौली के एसबीएन कॉलेज में इंटर अंतिम वर्ष का छात्र है. वहीं लड़की भी अध्ययनरत है. उसके पिता गौरीशंकर प्रसाद पेशे से किसान हैं.
दहेज मुक्त इस आदर्श विवाह पर लोगों में संदेश देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि दहेज लेना व देना दोनों अपराध है. लड़की
को बोझ नहीं समझे. लड़की को बराबर का अधिकार दें. बराबरी का अधिकार देंगे तो देश में एक संदेश जायेगा. मौके पर लड़की के चाचा संजय श्रीवास्तव, अरविंद कुमार, अभय कुमार के अलावा वर व वधू पक्ष के काफी संख्या में रिश्तेदार मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें