31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी की बाइक के सामान के साथ दो बाइक मिस्त्री गिरफ्तार

सफलता. पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर गैरेज में की छापेमारी रात्रि गश्ती के दौरान शक के आधार पर पकड़ा पूछताछ में चोरी की बाइक के इंजन की बात स्वीकारी पताही : पुलिस ने थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर बाइक बनाने वाले गैरेज में सोमवार की रात्रि छापेमारी कर चोरी की बाइक के पार्ट्स […]

सफलता. पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर गैरेज में की छापेमारी

रात्रि गश्ती के दौरान शक के आधार पर पकड़ा
पूछताछ में चोरी की बाइक के इंजन की बात स्वीकारी
पताही : पुलिस ने थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर बाइक बनाने वाले गैरेज में सोमवार की रात्रि छापेमारी कर चोरी की बाइक के पार्ट्स के साथ दो बाइक मिस्त्री को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया मिस्त्री पताही पूर्वी का अवनीश कुमार उर्फ दीपक कुमार एवं पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के सिसहनी गांव का कुंदन तिवारी है. सोमवार की रात्रि गश्ती के दौरान पुलिस ने झंडा चौक से करीब दो बजे रात में गैरेज में बाइक के इंजन को बनाते देखा,
जिसे पुलिस ने शक के आधार पर गिरफ्तार किया. गिरफ्तार मिस्त्री अवनीश कुमार ने पूछताछ में उक्त बाइक इंजन को चोरी की बाइक के होने की बात स्वीकारी और बाइक चोरी करने वाले एक अन्य बाइक मिस्त्री के नाम का भी खुलासा किया, जिस आधार पर पुलिस ने पकड़ीदयाल थाना के सिसहनी गांव में छापेमारी कर बाइक चोर मिस्त्री कुंदन तिवारी को चोरी की बाइक के समान के साथ गिरफ्तार कर लिया. कुंदन ने बाइक चोरी करने में अपनी संलिप्तता स्वीकारते हुए बाइक चोरी में शामिल अपने कई साथियों के नाम का भी खुलासा किया है, जिसे पुलिस गोपनीय रखकर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
गिरफ्तार दोनों बाइक मिस्त्री के गैरेज से अलग-अलग पार्ट में बरामद बाइक का इंजन हीरो कंपनी के सुपर स्प्लेंडर का है, जो 19 जून 2017 को पकड़ीदयाल के सिसनी निवासी राकेश कुमार के दरवाजे से चोरी हुई थी, जिसका पकड़ीदयाल थाना में कांड संख्या 90/2017 दर्ज है. मधुबन इंस्पेक्टर कन्हैया प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार दोनों बाइक मिस्त्री चोरी की बाइक का खरीद-बिक्री करता है. दोनों ने चोरी की घटना में शामिल होने की बात भी स्वीकारी है. गिरफ्तार मिस्त्री का अापराधिक इतिहास खंगाली जा रही हैं. अन्य चोरी की घटना में संलिप्तता उजागर होने पर पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. छापेमारी में थानाध्यक्ष नरेंद्र, दारोगा दुलारचंद राम, गंगा दयाल, वीरेंद्र, दुखित सहित बीएमपी एवं सैफ बल शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें