मोतिहारी : प्यार व मोहब्बत से ही फिरकापरस्ती मिटेगी. देश में अमन चैन स्थापित होगा. पूरे देश में नफरत की सियासत चल रही है. मजहब व धर्म के नाम पर लोगों को बांटा जा रहा हैै. जमीयत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद मौलाना अरशद मदनी गुरुवार की देर रात नेहरू स्टेडियम के सभागार में सत्याग्रह शताब्दी वर्ष के मौके पर जमीअत उलेमा हिंद के राष्ट्रीय एकता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.
Advertisement
प्यार व मोहब्बत से ही मिटेगी फिरकापरस्ती
मोतिहारी : प्यार व मोहब्बत से ही फिरकापरस्ती मिटेगी. देश में अमन चैन स्थापित होगा. पूरे देश में नफरत की सियासत चल रही है. मजहब व धर्म के नाम पर लोगों को बांटा जा रहा हैै. जमीयत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद मौलाना अरशद मदनी गुरुवार की देर रात नेहरू स्टेडियम के सभागार में सत्याग्रह शताब्दी […]
उन्होंने कहा कि चंद लोगों को छोड़ देश की संपूर्ण जनता सेक्यूलर है.
गंगा जमुनी तहजीब में भरोसा रखती है.सच्चा इनसान वही है जो प्यार व मोहब्बत से दूसरों का दर्द बांटते हैं. नफरत की सियासत करने वाले कभी देश की तरक्की नहीं होने देंगे. आसाम में साजिश के तहत शांति-व्यवस्था भंग करने की कोशिश की जा रही है. धर्म व मजहब के नाम समाज को बर्बाद करने का प्रयास किया जा
रहा है.
प्रसिद्ध शंकराचार्य स्वामी लक्ष्मीशंकर आचार्य ने कहा कि मुसलमान को नहीं, इस्लाम को दिल में उतारने की जरूरत है. कहा कि जो वेदों में लिखा गया है
प्यार व मोहब्बत
, वही बात कुरआन में कही गयी है. उन्होंने कहा कि धर्म बाद में है, पहले इंसानियत है. सभी अपने धर्म के अनुसार काम करें, यही परमेश्वर से जुड़ने का बेहतर रास्ता है. उन्होंने कहा कि देश व काल के हिसाब से लोग मांस खाते हैं, इसलिए वह हिंसक नहीं हो सकते. मंच का संचालन वरिष्ठ कथाकार सह पत्रकार ओजैर अंजुम व जमीयत के प्रो. शकील अहमद ने किया. मौके पर जमीयत के यूपी के अध्यक्ष मौलाना सैयद असद रशीदी, बिहार के अध्यक्ष मौलाना मशहुद नदवी, एमएस कॉलेज के प्राचार्य प्रो. हरिनारायण ठाकुर, प्रो. अरूण कुमार, शकील शम्सी कासमी, सैयद मो. हसन नदवी, मौलाना नजरूल मोबीन, जामा मस्जिद के इमाम कारी जलालुद्दीन कासमी, जमीयत राष्ट्रीय महासचिव मौलाना जावेद कासमी व मौलाना तैयब ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये.
मुसलमान को नहीं, इस्लाम को दिल में उतारने की जरूरत : स्वामी लक्ष्मी शंकर
जमीयत उलेमा हिंद की राष्ट्रीय एकता कॉन्फ्रेंस
नफरत की सियासत से सावधान रहने पर बल
मजहब व धर्म के नाम पर सियासत करने वाले कभी भला नहीं कर सकते
फोटो-5 व 6 जमीअत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद मौलाना अरशद मदनी, स्वामी लक्ष्मी शंकर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement