13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तुरकौलिया से फैलेगा स्वच्छता का संदेश

तीन दिनों तक प्रवास करेंगे केंद्र सरकार के प्रधान सचिव मोतिहारी/तुरकौलिया : स्वच्छता से ही स्वच्छ समाज का निर्माण किया जा सकता है, जिसका संदेश मोहन दास करमचंद्र गांधी ने भी चंपारण सत्याग्रह के दौरान दिया था. यह ऐतिहासिक भूमि आज भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गांधी जी के आंदोलन को ले सुर्खियों में रहता है. […]

तीन दिनों तक प्रवास करेंगे केंद्र सरकार के प्रधान सचिव

मोतिहारी/तुरकौलिया : स्वच्छता से ही स्वच्छ समाज का निर्माण किया जा सकता है, जिसका संदेश मोहन दास करमचंद्र गांधी ने भी चंपारण सत्याग्रह के दौरान दिया था. यह ऐतिहासिक भूमि आज भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गांधी जी के आंदोलन को ले सुर्खियों में रहता है.
उक्त बातें भारत सरकार के पेयजल व स्वच्छता मंत्रालय के प्रधान सचिव परमेश्वरन अय्यर ने शुक्रवार की शाम राजकीय मध्य विद्यालय मझांर के प्रांगण में आयोजित स्वच्छता अभियान के दौरान कही.
उन्होंने कहा कि तुरकौलिया ऐतिहासिक भूमि रही है. आजादी को लेकर गांधी जी ने इसी जगह से शंखनाद किया था. उनके आदर्श के तौर पर लोहिया स्वच्छत बिहार अभियान के तहत खुले जगहों पर शौचमुक्ति जागरूकता अभियान भारत सरकार के नेतृत्व में चलाया जा रहा है. उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों के दौरे के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस अभियान को जनजागरूकता से ही सफल बनाया जा सकता है. इसके लिए जनप्रतिनिधियों के अलावा स्थानीय पुरुष और महिलाओं की भागीदारी आवश्यक है. स्वच्छ शरीर में स्वच्छ आत्मा की वास होती है और लोग स्वस्थ रहते हैं.
जहां भी गंदगी होती है वहां के लोग विभिन्न रोगों के शिकार हो जाते हैं. ऐसे में लोगों को स्वच्छता अभियान को धरातल पर उतारने के लिए जनजागृति अभियान में जुट जाना चाहिए. स्कूल में अभिनंदन के दौरान स्कूली छात्रों ने पूष्प वर्षा भी किया. उन्होंने तुरकौलिया पूर्वी पंचायत के वार्ड नंबर तीन में मुनी देवी, नूरजहां नेशा, तसलीमा खातून, सबिता देवी, सुमित्रा देवी आदि के आवास के पास शौचालय निर्माण का खुद अपने हाथों गड्ढा खोद शिलान्यास किया,
जिसे देख लोग दंग रह गये. मौके पर डीएम रमण कुमार ने भी लोगों को स्वच्छता अभियान में जुट जाने का आह्वान किया. यहां बता दें कि ऐतिहासिक तुरकौलिया में तीन दिनों तक प्रवास कर प्रधान सचिव क्षेत्र में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलायेंगे. मौके पर केंद्र सरकार के विशेष कार्यक्रम महानिदेशक अक्षय राउत, लोहिया स्वच्छता बिहार अभियान निदेशक बाला मोरगनडी, नोडल पदाधिकारी राजीव कुमार सिंह, डीडीसी अखिलेश कुमार, प्रमोद कुमार, एसडीओ रननीश लाल, विजय कुमार पाण्डेय, सीओ संजय कुमार झा, लक्ष्मण सिंह, बीडीओ कुमोद कुमार, मोहमद सज्जाद, मुखिया बेबी आलम सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे. इधर प्रधान सचिव मोतिहारी स्थित गांधी संग्रहालय का भी भ्रमण किया और गांधी जी द्वारा उपयोग में लायी गयी चरखा व उनके संदर्भ में जानकारी प्राप्त की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें