मोतिहारी : शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चार पानी टावर निर्माण कर जलापूर्ति करने वाली एजेंसी को विभाग ने डिफॉल्टर घोषित कर दिया है. कंपनी जेपी इंटरप्राइजेज पटना की है.
Advertisement
जलापूर्ति योजना : एजेंसी को किया डिफॉल्टर घोषित
मोतिहारी : शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चार पानी टावर निर्माण कर जलापूर्ति करने वाली एजेंसी को विभाग ने डिफॉल्टर घोषित कर दिया है. कंपनी जेपी इंटरप्राइजेज पटना की है. कंपनी को विभाग ने नौ करोड़ 67 लाख रुपये चार वाटर टावर निर्माण तथा जलापूर्ति के लिए आवंटित किया था. यह कार्य 2011 के अप्रैल […]
कंपनी को विभाग ने नौ करोड़ 67 लाख रुपये चार वाटर टावर निर्माण तथा जलापूर्ति के लिए आवंटित किया था. यह कार्य 2011 के अप्रैल में पूरा हो जाना था पर विभागीय उदासीनता के कारण यह योजना अब तक पूरी तरह धरातल पर नहीं उतर सकी है, जबकि यह योजना 2010-11 की है. उक्त राशि में से दो करोड़ 47 लाख रुपये शेष है. बची राशि के लिए पीएचइडी कार्यालय ने विभाग से मार्गदर्शन की मांग की है. शहरी जलापूर्ति योजना के तहत एमएस कॉलेज, बरियारपुर, बेलिसराय तथा जिला स्कूल में वाटर टावर निर्माण कर शहर के विभिन्न मोहल्लों में पाइप लगानी थी ताकि वंचित क्षेत्र में जलापूर्ति हो सके. पीएचइडी कार्यालय की माने तो 80 प्रतिशत काम कंपनी के द्वारा संपादित कर काम छोड़ दिया गया है. वाटर टावर पंप आदि लगाये जा चुके हैं.
अधिकांश जगहों पर पाइप भी लगाया जा चुका है पर काम पूरा नहीं होने के कारण नगर परिषद को इसे हैंडओवर नहीं किया जा सका है. उन्होंने बताया कि उक्त कंपनी को मुख्यालय से टेंडर प्राप्त हुआ था. कंपनी ने सात करोड़ 19 लाख का काम कर चुकी है.
समय पर कार्य पूरा नहीं करने की स्थिति में विभाग से पत्राचार किया गया है साथ ही यह भी मार्गदर्शन की मांग की गयी है कि इस योजना में आगे क्या किया जाये. अगर विभाग नगर परिषद को शेष राशि रिटर्न करने का मार्गदर्शन देता है तो राशि रिटर्न कर दी जायेगी, अथवा कार्य पूरा करने का निर्देश प्राप्त होता है तो इसका टेंडर निकाल कर कार्य को पूरा किया जायेगा.
चार साल में भी काम पूरा नहीं कर रही पायी एजेंसी
नगर परिषद की थी साढ़े नौ करोड़ रुपये की राशि
शेष ढाई करोड़ की राशि को लेकर मांगा मार्गदर्शन
आधा दर्जन मोहल्लों में नहीं
हो सकी जलापूर्ति
इस योजना की स्थिति की जानकारी विभाग को दे दी गयी है. साथ ही शेष कार्य के संबंध में विभाग से मार्गदर्शन की मांग की गयी है. जैसा निर्देश प्राप्त होगा. अनुपालन किया जायेगा.
इ. एसपी सिंह, कार्यपालक अभियंता पीएचइडी, पूर्वी चंपारण
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement