मोतिहारी : शहर के चांदमारी मुहल्ले में चाकूबाजी व मारपीट की घटना में दो लोग घायल हो गये. दोनों पक्षों ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. चिरैया निवासी सब्जी विक्रेता नवीन कुमार ने पुलिस को बताया है कि मिलन चौक पर उसकी सब्जी की दुकान है. गंगा पटेल ने उसकी दुकान से उधार सब्जी खरीदा था. पैसा मांगने पर गंगा पटेल व उसका पुत्र गौतम कुमार ने बेल्ट से मार सिर फोड़ दिया. गले से सोने का लॉकेट छीनने का भी आरोप लगाया है.वहीं गौतम कुमार ने पुलिस को बताया है कि दरवाजे पर बैठा था.
इस दौरान नवीन कुमार सात-आठ लोगों के साथ दरवाजे पर पहुंच 50 हजार की रंगदारी मांगी. विरोध करने पर चाकू मार घायल कर दिया.पॉकेट से 20 हजार कैश व गले से सोने की चेन छीनने का भी आरोप लगाया है. नगर पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.