काम से असंतुष्ट ग्रामीणों ने सौंपा आवेदन, एसडीओ ने दिया बीडीओ को जांच का निर्देश
Advertisement
सड़क की ईंट उखाड़ उसी से कर रहे सोलिंग
काम से असंतुष्ट ग्रामीणों ने सौंपा आवेदन, एसडीओ ने दिया बीडीओ को जांच का निर्देश सोलिंग की जगह पीसीसी कराने की उठी मांग 23 सौ फुट की मरम्मत के लिए 8.45 लाख रुपये का है बजट मधुबन : प्रखंड के सवंगिया पंचायत की वार्ड नंबर 10 में विधायक निधि से बने सोलिंग को उखाड़कर मनरेगा […]
सोलिंग की जगह पीसीसी कराने की उठी मांग
23 सौ फुट की मरम्मत के लिए 8.45 लाख रुपये का है बजट
मधुबन : प्रखंड के सवंगिया पंचायत की वार्ड नंबर 10 में विधायक निधि से बने सोलिंग को उखाड़कर मनरेगा से मिट्टीकरण व सोलिंग कराया जा रहा है. मामले को ले ग्रामीणों ने डीएम, ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव, पकड़ीदयाल एसडीओ व स्थानीय बीडीओ को आवेदन देकर जांचकर कार्रवाई की मांग की है.
स्थानीय रंजू देवी समेत गांव के वीरेंद्र सिंह, अजय कुमार, विशुन कुमार सहनी, रामएकबाल पंडित, लक्ष्मण सहनी, सुरेश पंडित, सतलाल सहनी आदि ने आवेदन देकर कहा कि गांव में वर्ष 2001 में तत्कालीन विधायक सह मंत्री सीताराम सिंह के विधायक निधि से सोलिंग होने की कही है. ग्रामीणों ने अपने आवेदन में कहा है
कि सोलिंग में दो जगहों पतिराम सहनी व लक्ष्मण सहनी के घर पास सड़क खराब हो गया था, जिसे मुखिया व पंचायत रोजगार सेवक के द्वारा बिना शीलापट्ट लगाये सोलिंग उखाड़ कर उसी ईंट से फिर सोलिंग कराया जा रहा है. पूछने पर पंचायत रोजगार सेवक द्वारा ग्रामीणों को बताया गया कि यह मरम्मत का कार्य हो रहा है. ग्रामीणों का कहना है, मनरेगा में जब पीसीसी का प्रावधान है, तब पुरानी सोलिंग की जगह फिर सोलिंग करना सरकारी राशि का दुरुपयोग है. बाद में गांव के राजमंगल राय के दीवार पर शीलापट्ट लगाया गया है.
कार्य योजना : योजना संख्या 7/2017-18 के तहत पुरानी सड़क की जगह नयी मिट्टीकरण व सोलिंग के लिये मनरेगा के तहत बनाया गया है. जिसमें 8 लाख 45 हजार 600 की लागत से 2300 सौ फुट सड़क बनाने की योजना है, जिसके तहत माड़ीपुर मिलिक के महेंद्र सहनी के घर से माड़ीपुर माल के तीन पैड़िया मेन रोड तक पुरानी सड़क को उखाड़कर मिट्टीकरण व नया सोलिंग करने का बोर्ड लगाया गया है.
उधर, मुखिया भाग्यमति देवी ने बताया कि सड़क पूर्व में पंचायत रोजगार योजना के तहत बनी थी. उस समय उनके पति मुखिया थे. सड़क जर्जर होने के कारण मनरेगा के तहत नियमानुसार सड़क की मरम्मत करायी जा रही है.
वही, एसडीओ शैलेश कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में बीडीओ को जांचकर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है. जांच में गड़बडी पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement