सिकरहना : ढाका प्रखंड के बड़हरवा लखनसेन गांव में मंगलवार को गांधी जी द्वारा स्थापित देश के प्रथम बुनियादी विद्यालय में गांधी स्मारक सह ग्राम विकास समिति के सौजन्य से महात्मा गांधी और उनका बुनियादी विद्यालय विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. अध्यक्षता एसडीओ मनोज कुमार रजक ने की.
Advertisement
बड़हरवा लखनसेन की धरती ऐतिहासिक : पूर्व मंत्री
सिकरहना : ढाका प्रखंड के बड़हरवा लखनसेन गांव में मंगलवार को गांधी जी द्वारा स्थापित देश के प्रथम बुनियादी विद्यालय में गांधी स्मारक सह ग्राम विकास समिति के सौजन्य से महात्मा गांधी और उनका बुनियादी विद्यालय विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. अध्यक्षता एसडीओ मनोज कुमार रजक ने की. मौके पर अपने संबोधन […]
मौके पर अपने संबोधन में पूर्व मंत्री एवं गांधी संग्रहालय मोतिहारी के सचिव ब्रज किशोर सिंह ने कहा कि बड़हरवा लखनसेन की धरती पवित्र व ऐतिहासिक है. यहां के लोग साहसी है. तभी तो लाख प्रयास के बावजूद अंग्रेज यहां नील की खेती नहीं करा पाये. गांधी जी अपने प्रवास के दौरान यहां विद्यालय की स्थापना की. शिक्षा के साथ नशामुक्ति व स्वच्छता का पाठ पढ़ाया. पूर्व विधायक पवन जायसवाल ने कहा कि शताब्दी समारोह मना रहे हैं, लेकिन गांधी जी के सपने आज भी अधूरे है.
वार्ड सदस्य से लेकर संसद सदस्य तक अपने दायित्व व कर्तव्य को ईमानदारी से करना शुरू कर दे तो गांधी के स्वराज का सपना पूरा हो जायेगा. एसडीओ मनोज कुमार रजक ने कहा कि लोग अब गांधी जी के विचारों व सिद्धांतों को भूलने लगे हैं. गाँधी जी ने स्वच्छता अभियान चलाया था. खुले में शौच करने के लिए उन्होंने ग्रामीणों को काफी लताड़ते हुए कहा कि गांधी जी द्वारा चलाये गये स्वच्छता अभियान पर धब्बा है. एसडीओ के आह्वान पर कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने खुले में शौच नहीं करने की शपथ ली. मंच का संचालन गांधी स्मारक सह ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश प्रकाश पांडेय ने की. मौके पर समिति के सचिव कमाल हसन, गांधी वादी नारायण मुनी, संजय सत्यार्थी, शालीग्राम सिंह, शिक्षक शिवशंकर राम, अजय कुमार, मुखिया अजीत कुमार सिंह
आदि उपस्थित थे. इस अवसर पर विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था, जहां डॉ प्रमोद कुमार एवं उनकी टीम द्वारा बीमार लोगों का इलाज किया गया तथा दवाइयां बांटी गई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement