मामला बही व बैंक खातों के मिलान का
Advertisement
सवा करोड़ गड़बड़ी मामले में दूसरी जांच टीम गठित
मामला बही व बैंक खातों के मिलान का मोतिहारी :/ जिले के चिरैया प्रखंड में सवा करोड़ रुपये गड़बड़ी मामले को ले 14 वर्षों बाद भी जांच कार्य पूरा नहीं हो सका है. मामले को ले डीएम रमण कुमार ने दूसरी जांच टीम गठित की है, जिसमें जिला कोषागार पदाधिकारी कुमार राकेश को शामिल किया […]
मोतिहारी :/ जिले के चिरैया प्रखंड में सवा करोड़ रुपये गड़बड़ी मामले को ले 14 वर्षों बाद भी जांच कार्य पूरा नहीं हो सका है. मामले को ले डीएम रमण कुमार ने दूसरी जांच टीम गठित की है, जिसमें जिला कोषागार पदाधिकारी कुमार राकेश को शामिल किया गया है.
विभाग के अनुसार वर्ष 2004 में उर्दू अनुवादक परवेज आलम जब नाजिर के प्रभार में थे तब सवा करोड़ की गड़बड़ी उजागर हुई थी. यह गड़बड़ी तत्कालीन डीडीसी ने जांच के दौरान पकड़ी. मामला था कि रोकड़ बही और बैंक खाता मिलान में सवा करोड़ का अंतर था. रोकड़ में सवा करोड़ अधिक दिख रहा था और खाता में पैसा नहीं.
इसको ले उन्होंने टीम का गठन किया, लेकिन जांच पूरी न हो सकी. इस बीच परवेज आलम का स्थानांतरण पूर्वी चंपारण से बेतिया जिला हो गया. इधर मामले को गंभीरता से लेते हुए गड़बड़ी की जांच नये सिरे से आरंभ की जायेगी. तत्काल चिरैया में दूसरा रोकड़ पंजी खोलकर काम किया जा रहा है.
सूत्र बताते है कि इसी तरह पताही में भी करीब 50 लाख की गड़बड़ी उजागर हुई थी, जिसमें वहां भी अब तक कार्रवाई सिफर है. चकिया में भी गड़बड़ी हुई थी, जहां दो कर्मियों पर कार्रवाई की गाज गिरी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement