मोतिहारी : शहर के नगर भवन में परिसर में संचालित डिजनिलैंड (मेले) में रविवार की रात जमकर हंगामा हुआ. डिजनीलैंड देखने गये खुदानगर मुहल्ला के मेराज, उसकी बहन जायदा खातून व साजदा खातून को बेरहमी से पीटा गया.
Advertisement
दुस्साहस. नगर भवन परिसर की घटना, डिज्नीलैंड मेला देखने गये थे
मोतिहारी : शहर के नगर भवन में परिसर में संचालित डिजनिलैंड (मेले) में रविवार की रात जमकर हंगामा हुआ. डिजनीलैंड देखने गये खुदानगर मुहल्ला के मेराज, उसकी बहन जायदा खातून व साजदा खातून को बेरहमी से पीटा गया. सूचना पर पहुंचे परिजन व मुहल्ला के दर्जनों लोगों ने हंगामा किया. इस दौरान संचालक, मैनेजर, स्टाफ […]
सूचना पर पहुंचे परिजन व मुहल्ला के दर्जनों लोगों ने हंगामा किया. इस दौरान संचालक, मैनेजर, स्टाफ व दुकानदार भाग खड़े हुए. सूचना पर नगर पुलिस ने पहुंच दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई का भरोसा देकर नाराज लोगों को शांत कराया. करीब आधे घंटे तक नगर भवन परिसर रणक्षेत्र बना रहा. घटना को लेकर मो हवीब ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने पुलिस को बताया है कि उसके बेटा व बेटियां मेले देखने गये थे. इस दौरान पुत्र मेराज को किसी स्टाफ के साथ बकझक हो गयी,
जिसके बाद संचालक, मैनेजर सहित स्टाफ व दुकानदारों के अलावा 20-25 अज्ञात लोगों ने मिल उसकी पिटाई की.बचाने गयी जायदा व साजदा को भी पीट घायल कर दिया. उसने 6500 सौ नकद, मोबाइल व गले से सोने की चेन छीनने का आरोप भी लगाया है. नगर इंस्पेक्टर आनंद कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement