मोतिहारी : बंजरिया के सिंघिया हिवन निवासी संदीप हत्याकांड में पकड़े गये नीलकमल व मुन्ना आलम को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया. वहीं संदीप की प्रेमिका रेहाना व रुक्साना को पीआर बांड पर छोड़ दिया, जबकि संदीप हत्याकांड में दोनों बहन नामजद अभियुक्त है. पुलिस का कहना है कि हत्याकांड में दोनों बहनों की भूमिका की जांच-पड़ताल चल रही है. फिलहाल दोनों की संलिप्तता का कोई साक्ष्य नहीं मिला है. साक्ष्य मिलने पर उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा. उन्हें हिदायत दी गयी है कि जब तक अनुसंधान पूरा नहीं होता, जिले से बाहर नहीं जाना है. नगर इंस्पेक्टर आनंद कुमार ने बताया कि संदीप हत्याकांड में उसकी प्रेमिका के पिता मंजूर आलम व भाई शमशाद आलम सहित रोशन नामक युवक की भूमिका सामने आयी है.
तीनों घर छोड़ फरार है. उनकी गिरफ्तारी को लेकर संभावित ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. बताते चले कि नीलकमल तुरकौलिया थाना के मुहब्बत छपरा निवासी पूर्व जिला पार्षद उमेश कुशवाहा का पुत्र है.वहीं मुन्ना आलम एमएस कॉलेज के पिऊन व हत्याकांड के मुख्य आरोपित मंजूर आलम का पुत्र है. संदीप की हत्या प्रेम-प्रसंग में की गयी थी. उसका शव दस नवंबर की सुबह एमएच कॉलेज कैंपस से मिला था. उसके पिता पृथ्वीनाथ प्रसाद के बयान पर एमएस कॉलेज के पिऊन मंजूर आलम, उसकी पुत्री रेहाना, रुक्साना , पुत्र शमशाद आलम, मुन्ना आलम के अलावे नीलकमल व रोशन कुमार के विरुद्ध नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज है.