27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम के पूछने पर राज्यपाल का नाम नहीं बता सका शिक्षक

पीपराकोठी(मोतिहारी) : शिक्षा के मंदिर में बच्चे ज्ञान अर्जन के लिए जाते हैं, लेकिन उस मंदिर में भी ज्ञान का अर्जन नहीं कर पाये, तो इससे ज्यादा आश्चर्य की बात क्या होगी. प्रखंड क्षेत्र के मुर्दाचक स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुर्दाचक, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय नोनिया टोला, काजिपुरा व आंगनबाड़ी केंद्र मुर्दाचक का डीएम रमन कुमार […]

पीपराकोठी(मोतिहारी) : शिक्षा के मंदिर में बच्चे ज्ञान अर्जन के लिए जाते हैं, लेकिन उस मंदिर में भी ज्ञान का अर्जन नहीं कर पाये, तो इससे ज्यादा आश्चर्य की बात क्या होगी.

प्रखंड क्षेत्र के मुर्दाचक स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुर्दाचक, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय नोनिया टोला, काजिपुरा व आंगनबाड़ी केंद्र मुर्दाचक का डीएम रमन कुमार ने सोमवार को निरीक्षण किया. वे 10. 50 बजे विद्यालय पहुंचे. जांच के क्रम में उन्होंने उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुर्दाचक में कुल नामांकित 262 बच्चों में 87 बच्चे तथा नवसृजित प्राथमिक विद्यालय नोनिया टोला, काजिपुरा में 92 में 29 बच्चे को उपस्थित पाया. डीएम श्री कुमार कुल एक घंटे 50 मिनट रहकर बच्चों की स्वयं उपस्थिति दर्ज की. पूछताछ के क्रम में उन्होंने शिक्षक अहमद आजाद से राज्यपाल का नाम पूछा, उनके नहीं बताने पर प्रधानाध्यापक प्रेमनारायण ने सही जवाब दिया.
बच्चों को ड्रेस में आने की बात कही. वही कम उपस्थिति मामले में शिक्षकों व प्रधानाध्यापक को अभिभावक से संपर्क स्थापित कर बाल मजदूरी नहीं कराने व स्कूल आने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया. स्कूल परिसर में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया. सेविका कुमारी काजल इसीसीइ के प्रशिक्षण में गयी थी. वही सहायिका ड्रेस में नहीं थी. उन्होंने मौजूद बच्चों से स्वच्छता के नारे भी लगवाये. सीआरसीसी रमेश जायसवाल को बुलाकर सीआरसीसी व बीआरपी के कार्यों के बारे में जाना. डीएम के आगमन की सूचना मिलते ही क्षेत्र के स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों में भय व्याप्त है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें