मोतिहारी : लोजपा के राष्ट्रीय नेता सह सांसद चिराग पासवान ने कहा कि आर्थिक तौर पर बराबरी के लिए आरक्षण समय की मांग है. निजी क्षेत्र में आरक्षण पर सहमति जताते हुए कहा कि निजी क्षेत्र में आरक्षण समाज की खाई को पाटने का काम करेगी. वह जिला परिसदन में सोमवार को संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.
Advertisement
आरक्षण समय की मांग : चिराग
मोतिहारी : लोजपा के राष्ट्रीय नेता सह सांसद चिराग पासवान ने कहा कि आर्थिक तौर पर बराबरी के लिए आरक्षण समय की मांग है. निजी क्षेत्र में आरक्षण पर सहमति जताते हुए कहा कि निजी क्षेत्र में आरक्षण समाज की खाई को पाटने का काम करेगी. वह जिला परिसदन में सोमवार को संवाददाता सम्मेलन को […]
कहा कि 2019 लोस चुनाव में गठबंधन को मजबूत बनाने के लिए पार्टी जिलास्तरीय युवा मतदाता कार्यक्रम आयोजित करेगी. सूबे के 38 जिलाें में युवाओं को पार्टी से जोड़ने की मुहिम चलेगी. इसके माध्यम से वोटबैंक को मजबूत करने का प्रयास होगा. कार्यक्रम के दौरान केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास होगा. युवाओं की वकालत करते कहा कि देश में युवा पीढ़ी के सर्वांगीण विकास के लिए नेशनल यूथ कमीशन का गठन होना चाहिए.
पिछले सदन की कार्यवाही के दौरान इस मुद्दे को दो बार सदन में उठाते हुए विचार करने का मांग की है. युवाओं को देश का भविष्य बताते हुए कहा कि अगली राजनीतिक दिशा तय करने में युवाओं की अहम भूमिका होगी. उन्होंने शिक्षित युवाओं से जात-पात की राजनीति से ऊपर उठकर वोट कर करने की अपील की.
सृजन घोटाला जांच के सवाल पर कहा कि सृजन को राजनीतिक रंग देनेवाले खुद ईडी का चक्कर लगा रहे हैं. मौके पर विधायक राजू तिवारी, प्रदेश प्रवक्ता असरफ आलम, राष्ट्रीय महासचिव नेक महम्मद, मुजाहीद आलम, आमीर जिया आदि उपस्थित थे. इधर नगर भवन परिसर में पार्टी का जिलास्तरीय सम्मेलन हुआ. इसमें सांसद चिराग पासवान ने पार्टी सहित गठबंधन को मजबूत करने के लिए युवाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए मुहिम चलाने का आह्वान किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement