विभिन्न मांगों के समर्थन में की नारेबाजी, भ्रष्टाचार का आरोप
Advertisement
शिक्षकों ने डीइओ कार्यालय में जड़ा ताला
विभिन्न मांगों के समर्थन में की नारेबाजी, भ्रष्टाचार का आरोप मोतिहारी : वेतन भुगतान, सातवें वेतन मान का फिक्सेशन, स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति, बच्चों के लिए पाठ्य पुस्तक, यूटीआइ कटौती के साथ मृत शिक्षकों के आश्रितों के लिए अनुग्रह राशि, डीइओ कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को दूर करने की मांग को लेकर बिहार पंचायत नगर […]
मोतिहारी : वेतन भुगतान, सातवें वेतन मान का फिक्सेशन, स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति, बच्चों के लिए पाठ्य पुस्तक, यूटीआइ कटौती के साथ मृत शिक्षकों के आश्रितों के लिए अनुग्रह राशि, डीइओ कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को दूर करने की मांग को लेकर बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनरतले शिक्षकों ने सोमवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में तालाबंदी की.
वही जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं डीपीओ स्थापना के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. तालाबंदी कार्यक्रम का नेतृत्व संघ के जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार यादव कर रहे थे. इस दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि डीइओ ने 11 नवंबर को सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय में शिक्षकों की समस्या के समाधान को लेकर सभी बीइओ व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी की बैठक बुलायी थी. इस बैठक में बहुत कम संख्या में बीइओ उपस्थित हुए थे.
अधिकांश के अनुपस्थित रहने के कारण बैठक का बहिष्कार किया गया था तथा 13 नवंबर को कार्यालय में तालाबंदी करने का निर्णय लिया गया था. उसी निर्णय के आलोक में सोमवार को तालाबंदी की गयी है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि जब तक शिक्षकों की समस्या का समाधान नहीं होगा तालाबंदी कार्यक्रम जारी रहेगा. उन्होंने डीइओ कार्यालय में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि पदाधिकारियों के तानाशाही रवैया के कारण शिक्षकों के समस्या का समाधान नहीं हो रहा है. मौके पर जिला उपाध्यक्ष रीता गुप्ता, विवेक मुशरान, धर्मेंद्र कुमार सिंह, राजू कुमार, ठाकुर मुरारी, सतीश कुमार सिंह, शिव कुमार यादव, रामएकबाल साहनी, मनोज सिंह, सुनील यादव, प्रभु कुमार, नीरज कुमार, संतोष कुमार, शशि यादव, रितेश रंजन, निरंजन कुमार सुमन, गोलु सिंह, प्रमोद कुमार राय, सुधीर यादव आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement