मोतिहारी:बिहारमें मोतिहारीके पहाड़पुर थाने के एक दंपती के घर नन्ही परी के जन्म से खुशी का माहौल है. बौने कद की महिला किरण देवी ने एक बच्ची को जन्म दिया है. 18 वर्षीया महिला की लंबाई तीन फुट नौ इंच है. वह पहाड़पुर थाने के बलुआ मलाही टोला निवासी राजेश सहनी की पत्नी है. राजेश की लंबाई भी तीन फुट पांच इंच है. आश्चर्य की बात यह नहीं कि राजेश को बेटी हुई है, दंपती की मेल जोड़ी ने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया.
बताया जाता है कि छोटी लंबाई के कारण कई चिकित्सकों ने महिला को बच्चा इश्यू के लिए बाहर जाने की सलाह दी थी. लेकिन, शहर के एक निजी हॉस्पिटल में कुशल शैल्य चिकित्सा के तहत बच्ची का जन्म हुआ है. चिकित्सक डॉ हिना चंद्रा ने बताया कि छोटे कद के कारण बच्ची का जन्म काफी जोखिम भरा था. अब वह खतरे से बाहर है. ऑपरेशन कर जच्चा-बच्चा को बचा लिया गया है. राजेश ने बताया कि बेटी के जन्म से वह काफी खुश है. परिवार में जश्न का माहौल है. कहा कि बच्ची के जन्म को लेकर परिवार में सभी लोग परेशान थे.