28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कलेक्ट्रेट के रिकॉर्ड रूम को खंगाला

मोतिहारी : करीब 1800 में 984 एकड़ जमीन मिलने के बाद बेतिया राज द्वार शेष जमीन के लिए अंचल कार्यालय को दूसरी सूची उपलब्ध करायी गयी है. जिसके आधार पर अंचल स्तर पर बेतिया राज की जमीन की खोज शुरू हो गयी है. इधर मामले के गंभीरता को देखते हुए डीएम के निर्देश पर कलेक्ट्रेट […]

मोतिहारी : करीब 1800 में 984 एकड़ जमीन मिलने के बाद बेतिया राज द्वार शेष जमीन के लिए अंचल कार्यालय को दूसरी सूची उपलब्ध करायी गयी है. जिसके आधार पर अंचल स्तर पर बेतिया राज की जमीन की खोज शुरू हो गयी है.

इधर मामले के गंभीरता को देखते हुए डीएम के निर्देश पर कलेक्ट्रेट स्थित रिकॉर्ड रूम से भी बेतिया राज के जमीन की संचिका खोजी जा रही है. इस संचिका में कुछ संदेहास्पद जमीनों के कागजात का भी मिलान किया जा रहा है, जो जांच में बिहार सरकार का प्रतीत होता है. सूत्रों के अनुसार बेतिया राज की जमीन पर छपरा कलेक्ट्रेट के अलावा बनारस में भी राज की जमीन है, जहां भी जमीन की पड़ताल की जा रही है. इधर जमीन नीलाम होने की सूचना के बाद बेतिया राज के मोतिहारी स्थित कार्यालय में लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है जो अपने बंदोबस्ती व लगान के कागजात दिखा रहे है.
शहर के भी एक ऐसे लोग कार्यालय में दिखे जो अपने मकान व दुकान का कागजात लेकर पहुंचे थे. ढाका में थाना रोड, गांधी चौक से निबंधन कार्यालय रोड में भी बेतिया राज की जमीन है, जिस पर सैकड़ों की संख्या में दुकान संचालित हो रहे है. इधर विभाग के स्थानीय प्रबंधक रविशंकर ठाकुर ने बताया कि शेष जमीन मिलने के साथ विभागीय कार्रवाई आरंभ हो जायेगी. किसी व्यक्ति द्वारा बंदोबस्ती या अन्य कागजात दिखाये जाने का कोई असर नहीं है. सबों की जमीन नियमानुसार डाक द्वारा 11 महीने के लिए नीलाम की जायेगी. इस निर्देश से बेतिया राज की जमीन जो फसल उपजाने या मकान बनानेवालों में हड़कंप व्याप्त है.
बेतिया राज की जमीन का मामला, उमड़ी भीड़
राज प्रशासन ने दूसरी सूची अंचल कार्यालय को करायी उपलब्ध
ढाका थाना रोड व निबंधन कार्यालय पथ में है बेतिया राज की भूमि
प्रेमिका का दूसरा आशिक गिरफ्तार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें