ओडीएफ. बेलवतिया गांव पहुंच कर डीएम ने लोगों को किया जागरूक, कहा
Advertisement
सम्मान के लिए शौचालय जरूरी
ओडीएफ. बेलवतिया गांव पहुंच कर डीएम ने लोगों को किया जागरूक, कहा पीपराकोठी : चंपारण जिले के गांव-गांव में अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के सफलता में सारे अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि तथा पूरा समुदाय लगा है. कुछ पुरानी गलतियां है जो यहां कुछ ठेकेदारों ने कमजोर शौचालय बनवाया है. उन सभी को सुधार […]
पीपराकोठी : चंपारण जिले के गांव-गांव में अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के सफलता में सारे अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि तथा पूरा समुदाय लगा है. कुछ पुरानी गलतियां है जो यहां कुछ ठेकेदारों ने कमजोर शौचालय बनवाया है. उन सभी को सुधार किया जायेगा और सुधारा भी जा रहा है. शौचालय अपनी जरूरत है. इस बात से प्रेरित होकर नहीं बल्कि अपनी जरूरत, इज्जत, सम्मान, सेहत और परिवार की गरिमा के लिए शौचालय जरूरी है. लोगों ने इसे लोगों ने अपनाना भी शुरू कर दिया है.
उक्त बातें शनिवार को करीब पांच बजे सुबह प्रखंड क्षेत्र के बेलवतिया गांव में ओडीएफ की समीक्षा करने डीएम रमन कुमार ने कही. उन्होंने कहा कि जब नदी आगे बढ़ती है तो अपने साथ बहुत सारी चीजें अपने साथ लेकर चलती है. हमारे सभी अधिकारी, जनप्रतिनिधि, यूनिसेफ तथा जीविका के लोग बढ़-चढ़ कर काम कर रहे हैं. डीएम श्री कुमार अपने काफिले के साथ करीब पांच बजे बेलवतिया गांव पहुंचे उन्होंने एक नंबर वार्ड से शौचालय निर्माण का जायजा लेते हुए दो नंबर व तीन नंबर वार्ड का भ्रमण किया. इस क्रम में एक स्थान पर ट्यूशन पढ़ रहे बच्चों को देख रुके और बच्चों को गोलबंद कर नारे लगवाये.
डीएम ने मुखिया दिवाकर पांडेय को कहा कि लगे रहिए मुखिया जी, आपका पंचायत अच्छा है. इस पंचायत को 19 नवंबर को ओडीएफ घोषित होना है. मौके पर बीडीओ रितेश कुमार, सीओ ललित कुमार झा, मनरेगा पीओ प्रशांत मोहन ठाकुर, पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ रामाशंकर गुप्ता, मुखिया दिवाकर पांडेय, उपप्रमुख नागेश्वर राय, वार्ड सदस्य संघ के प्रखंड अध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद गुप्ता, दुर्गा सिंह, श्यामाकांत सिंह, शशिभूषण कुमार, जयप्रकाश साह, शंभु साह सहित कई जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement