11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेरे दरबार में जो आये मां मुरादें पूरी हो जाये…

राणीसती मंदिर में दादीजी के मंगसीर नवमी उत्सव का आयोजन भव्य पुष्प शृंगार से कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ दादीजी के जयकारे से गूंजा पूरा क्षेत्र मोतिहारी : हिंदी बाजार स्थित राणीसती मंदिर में दो दिवसीय 66 वें मंगसीर नवमी उत्सव के पहले दिन शनिवार को राणीसती दादीजी के जयकारे से पूरा क्षेत्र गूंज उठा. उत्साह […]

राणीसती मंदिर में दादीजी के मंगसीर नवमी उत्सव का आयोजन

भव्य पुष्प शृंगार से कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
दादीजी के जयकारे से गूंजा पूरा क्षेत्र
मोतिहारी : हिंदी बाजार स्थित राणीसती मंदिर में दो दिवसीय 66 वें मंगसीर नवमी उत्सव के पहले दिन शनिवार को राणीसती दादीजी के जयकारे से पूरा क्षेत्र गूंज उठा.
उत्साह के बीच काफी संख्या में दादी भक्तों ने अखंड ज्योति पाठ में भाग लेकर परिवार के मंगलकामना का राणीसती दादीजी से आशीर्वाद मांगी. राणीसती मंदिर प्रबंध समिति के तत्वावधान में आयोजित इस उत्सव का शुभारंभ दादीजी के भव्य पुष्प शृंगार कर किया गया. भव्य रूप में से सजे मंदिर में दादीजी का श्रृंगार फूलों से दादी भक्तों ने किया.
इसमें काफी संख्या में महिलाएं शामिल होकर दादीजी की पूजा-अर्चना की. मंदिर में आस्था के प्रस्फुटित भाव के बीच दादी भक्तों का उमंग देखते ही बन रहा था. इसके बाद देर रात गोरखपुर से पहुंची सुमित कुमार एंड पार्टी के कलाकारों ने एक-से-बढ़-कर एक भक्तिमयी गीतों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया. भक्ति गीतों की रसधार के बीच दादी भक्त झूमते नजर आए. कलाकारों ने ‘तेरे दरबार में जो आये मां मुरादे पूरी हो जाये’, मां के दरबार में…
सहित अन्य भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी. समिति के सदस्यों ने बताया कि रविवार को जात पूजन व मंगलपाठ का आयोजन किया जायेगा. वही देर शाम मंदिर परिसर में आयोजित मंगलपाठ में काफी संख्या में दादी भक्त शामिल होंगे. मौके पर शिव अग्रवाल, विनोद जालान, रजत अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, राहुल शर्मा, सज्जन सिंघानिया, बिज्जू सुलतानियां आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें