चिरैया : प्रखंड स्थित इ. किसान भवन के सभा कक्ष में विकास कार्यों की समीक्षा के लिए शनिवार को बैठक के दौरान खड़तरी पूर्वी व मिश्रौलिया पंचायत के बाढ़पीड़ितों ने हंगामा किया. बाढ़पीड़ित महिलाएं शिवहर सांसद रमा देवी, विधायक लालबाबू प्रसाद गुप्ता से मुलाकात कर बीडीओ-सीओ की मनमानी की शिकायत करना चाह रही थी,
लेकिन सभा कक्ष के बाहर तैनात सुरक्षा बलों व नेताओं ने अंदर जाने से रोक दिया. भाजपा के सांगठनिक जिला ढाका के अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद व भाजपा नेता पारस नाथ जायसवाल के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ. बैठक के दौरान शौचालय निर्माण, आइसीडीएस, मनरेगा, शिक्षा, स्वास्थ्य, सार्वजनिक वितरण प्रणाली सहित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय योजनाओं की समीक्षा की गयी, जिसे गंभीरता से लेते हुए रमा ने सीओ को जमकर लगायी. बीडीओ सीमा कुमारी,सीओ मो. रेयाज शाहिद, एमओ मुकेश विश्वकर्मा, बीओ राजेश कुमार सहित सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.