मोतिहारी : सदर प्रखंड के बीइओ ने पूर्व प्रधानाध्यापक पर पोशाक एवं छात्रवृति के लगभग 10 लाख रुपये राशि गबन करने का आरोप लगाते हुए मुफसिल थाना में उक्त प्रधानाध्यापक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है. बीइओ लखिंद्र दास ने राजकीय मध्य विद्यालय थरघटवा के पूर्व प्रधानाध्यापक राजेश कुमार राम पर छात्रों के पोशाक एवं छात्रवृत्ति के 10 लाख 18 हजार रुपया अपने खाते में ट्रांसफर कर खाते को नील कर दिया.
जब इसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने किया तो जांच की प्रक्रिया शुरू हुई. जांचोपरांत यह पाया गया कि उक्त प्रधानाध्यापक ने सभी राशि को अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया गया. इधर मुफसिल थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि उक्त प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई