पताही : प्रखंड के सिघेश्वर सेमिनरी उच्य विद्यालय के अतिक्रमित जमीन को खाली कराने को लेकर विद्यालय के जमीन बचाओ संघर्ष समिति के सदस्यों ने समिति के अध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठे गये. अनशन के पूर्व विद्यालय के दर्जनों छात्रों ने संघर्स समिति के साथ विद्यालय से रैली निकाल पताही चौक होते प्रखंड कार्यालय पहुंच आमरण अनशन पर बैठ गये. समिति के अध्यक्ष ब्रजेश कुमार शर्मा ने बताया कि विद्यालय के जमीन को गलत पट्टा बनाकर भूमाफिया द्वारा सीओ के साठ गांठ से दाखिल खारिज कराकर बेंच दिया गया.
मामले को ले 10 अप्रैल 2017 को प्रखंड कार्यालय में आमरण अनशन किया था. पकड़ीदयाल एसडीओ शैलेस कुमार एवम तत्कालीन एएसपी विजय कुमार ने कुछ अतिक्रमित जमीन को खाली करा बाकी जमीन को एक माह के अंदर खाली कराने का अस्वासन दिया था, जिसके छह माह बाद भी अतिक्रमीत जमीन को खाली नही कराया गया. समिति के सदस्यों ने बताया कि जब तक जमीन अतिक्रमनमुक्त नहीं होगा तब तक आमरण अनशन जारी रहेगा.
बीडीओ अमर कुमार व दारोगा डीसी राम ने अनशनकारियो से वार्ता कर प्रशासन के कारवाई की जानकारी दिया, लेकिन अनशनकारी डीएम रमन कुमार के आने की मांग पर अड़े थे. खबर लिखे जाने तक अनशन जारी है. एसडीओ शैलेश कुमार ने बताया कि अतिक्रमित जमीन की जमाबंदी रद्द करने का प्रस्ताव सीओ द्वारा भेजा गया है. मामले में उच्य न्यायालय में मामला लंबित होने के कारण बाकी जमीन को खाली नही कराया जा सका है. संघर्ष समिति के सदस्यों में ब्रजेश कुमार शर्मा, राकेश सिंह, चटिया बाबा, अनुराग कुमार, बर्जेश दूबे, तेज पासवान सहित दर्जनों लोग शामिल है.