17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यालय में जाम लड़ाते राजस्व कर्मी गिरफ्तार

डीएम रमन कुमार ने पीउन के साथ पकड़ा ग्लास फेंक मौके से भाग निकला चौकीदार विनोद राजस्व कर्मी, पीउन व चौकीदार निलंबित मोतिहारी : सरकार के शराबबंदी अभियान को ढेंगा दिखा कार्यालय में जाम लड़ाते दो कर्मचारियों को डीएम रमन कुमार ने रंगेहाथ पकड़ लिया. डीएम सोमवार की शाम सदर अंचल कार्यालय में बेतिया राज […]

डीएम रमन कुमार ने पीउन के साथ पकड़ा

ग्लास फेंक मौके से भाग निकला चौकीदार विनोद
राजस्व कर्मी, पीउन व चौकीदार निलंबित
मोतिहारी : सरकार के शराबबंदी अभियान को ढेंगा दिखा कार्यालय में जाम लड़ाते दो कर्मचारियों को डीएम रमन कुमार ने रंगेहाथ पकड़ लिया. डीएम सोमवार की शाम सदर अंचल कार्यालय में बेतिया राज व मोतीझील की अतिक्रमित भूमि से संबंधित संचिकाओं की जांच करने पहुंचे थे. डीएम एक तरफ कागजातों की जांच कर रहे थे. वहीं बगल के कमरे में राजस्व कर्मचारी हारून रसीद व पिउन भोला राम जाम लड़ाने में मशगूल थे. इस दौरान कार्यालय के बरामदे पर खड़े डीएम के अंगरक्षकों को बगल के कमरे से खनक सुनायी दी, जिसके बाद अंगरक्षकों ने कमरे में झांका तो अंदर का नाजारा देख हैरान रह गये.
तत्काल इसकी सूचना डीएम को दी. डीएम वहां पहुंच जाम लड़ाते उन्हें गिरफ्तार कर लिया. वहीं एक कर्मचारी भागने में सफल रहा. कर्मचारियों के पास से 375 व 180 एमएल के
कार्यालय में जाम
रॉयल स्टेग का दो बोतल बरामद हुई. डीएम ने कहा कि दोनों कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. एक फरार कर्मचारी की खोज की जा रही है. तीनों कर्मचारियों के विरूद्ध उत्पाद अधीक्षक केके झा को प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया गया है. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों ने शराब की बोतल कहा से और किससे खरीदी थी, इसकी भी छानबीन की जा रही है. शराब के स्पलायरों को चिन्हिंत कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
ब्रेथ एनेलाइज से कर्मियों की हुई जांच
शराब पीते रंगेहाथ पकड़े गये दोनों कर्मचारियों की ब्रेथ एनेलाइजर से जांच हुई. जांच में हारून रसीद द्वारा 24.3 व भोला राम 31.7 एमजी अल्कोहल लेने की पुष्टि हुई है,
चौकीदार भी पी रहा था शराब, भागा
राजस्व कर्मचारी हाउन रसीद व पिउन भोला राम के साथ चौकीदार विनोद यादव भी शराब पी रहा था, जो डीएम की छापेमारी के दौरान चमका देकर भागने में सफल रहा. चौकीदार विनोद के नाम का खुलासा दोनों गिरफ्तार दोनों कर्मचारियों ने किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें