कजराहां के तत्कालीन एचएम इश्वरचंद्र साह के खिलाफ हुई कार्रवाई
Advertisement
पूर्व एचएम पर गबन की प्राथमिकी 11 लाख 33 हजार रुपये का है मामला
कजराहां के तत्कालीन एचएम इश्वरचंद्र साह के खिलाफ हुई कार्रवाई मधुबन (मोतिहारी) : भवन निर्माण की राशि का निकासी कर भवन निर्माण नहीं करानेवाले उत्क्रमित मध्य विद्यालय कजराहां के तत्कालीन एचएम इश्वरचंद्र साह के खिलाफ बीइओ प्रकाश रंजन ने थाने में 11 लाख 33 हजार 537 रुपये के गबन की प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी […]
मधुबन (मोतिहारी) : भवन निर्माण की राशि का निकासी कर भवन निर्माण नहीं करानेवाले उत्क्रमित मध्य विद्यालय कजराहां के तत्कालीन एचएम इश्वरचंद्र साह के खिलाफ बीइओ प्रकाश रंजन ने थाने में 11 लाख 33 हजार 537 रुपये के गबन की प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी के अनुसार 2007-08, 2010-11 एवं 2012-13 में विद्यालय के भवन निर्माण, शौचालय, रैंप, एचपी आदि के निर्माण के लिए 16 लाख 91 हजार 273 रुपये का आवंटन प्राप्त हुआ. जिसमें से विद्यालय शिक्षा समिति के माध्यम से 5 लाख 57 हजार 738 रुपये का काम कराया गया. शेष राशि की निकासी एचएम द्वारा किये जाने के बाद भी काम नहीं कराया गया.
जिसके जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एवं सर्वशिक्षा अभियान के पत्रांक 463/ 8 जून 2016 के माध्यम से बीइओ मधुबन को संबंधित एचएम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया. बावजूद एक वर्ष तक आदेश फाइलों में दबी रही. मामले से संबंधित खबर प्रभात खबर में छपने के बाद बीइओ द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू
कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement