मोतिहारी : बंजरिया थाने के गोबरी गांव में एक महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गयी. महिला घर में अकेली थी. उसके चीखने की आवाज सुनकर शेख नजबुल्लाह बचाने गया तो उसे भी घायल कर आरोपित फरार हो गया. कुछ देर बाद आरोपित व उसके परिवार वाले महिला के घर में घुस कर उसे तथा उसके
परिजनों की बेरहमी से पिटाई की. घायल पीड़िता, उसके ससुर व देवर का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना को लेकर पीड़िता ने पुलिस कैंप में आवेदन दिया है. उसने ग्रामीण नसरूद्दीन, नजबुद्दीन, नजबुल्लाह, निजामुद्दीन, अंगुरी खातून, सुगुनी तारा, रऊफ व शबाना खातून को आरोपित किया है.पुलिस कैंप प्रभारी भरत राय ने बताया कि आवेदन को बंजरिया थाना भेजा जायेगा.