12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर समेत पूरे परिवार को जिंदा जलाने का प्रयास

जान बचा घर से बाहर निकले परिजन, करीब एक लाख की संपत्ति नष्ट थाना में आगजनी की दर्ज करायी प्राथमिकी, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस मोतिहारी : मुफस्सिल थाने के बसवरिया गांव में रमेश तिवारी सहित उसके परिवार वालों को जिंदा जलाने का प्रयास किया गया. रविवार की रात सभी अपने घर में सो […]

जान बचा घर से बाहर निकले परिजन, करीब एक लाख

की संपत्ति नष्ट
थाना में आगजनी की दर्ज करायी प्राथमिकी, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
मोतिहारी : मुफस्सिल थाने के बसवरिया गांव में रमेश तिवारी सहित उसके परिवार वालों को जिंदा जलाने का प्रयास किया गया. रविवार की रात सभी अपने घर में सो रहे थे. इस दौरान बदमाशों ने घर में आग लगा दी. आग की तपिश से जब रमेश की नींद खुली तो उसने शोर मचा परिवार वाले को घर से बाहर निकलने को कहा.
परिवार के सभी सदस्य घर से बाहर निकल अपनी जान बचायी. घटना को लेकर रमेश ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें ग्रामीण नरेंद्र तिवारी, सत्यम कुमार, शिवम कुमार, मनोरंजन पांडेय, विश्वास शुक्ला तथा तीन-चार अज्ञात को आरोपित किया है. बताया कि जिंदा जलाने की नियत से आरोपितों ने घटना को अंजाम दिया है. आगजनी की इस घटना में करीब एक लाख की संपत्ति जल गयी है. थानाध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने बताया कि मामला गंभीर है. प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें