30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक को जबरन कराया मुक्त

दुस्साहस. रधुनाथपुर वार्ड दो के करीब दो सौ लोगों ने ओपी पर बोला धावा लोगों की रक्षा के लिए पुलिस की तैनाती की जाती है. लेकिन लोग जब स्वयं ही सुरक्षा की जिम्मा ठान ले, तो पुलिस की जवाबदेही समाप्त हो जाती है. एक ऐसा ही वाकया रघुनाथपुर में घटी है. पुलिस हत्या मामले में […]

दुस्साहस. रधुनाथपुर वार्ड दो के करीब दो सौ लोगों ने ओपी पर बोला धावा

लोगों की रक्षा के लिए पुलिस की तैनाती की जाती है. लेकिन लोग जब स्वयं ही सुरक्षा की जिम्मा ठान ले, तो पुलिस की जवाबदेही समाप्त हो जाती है. एक ऐसा ही वाकया रघुनाथपुर में घटी है. पुलिस हत्या मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर थाने पर लायी, पुलिस पूछताछ कर ही रही थी कि, इतने में लाठी डंडे से लैस ग्रामीणों ने ओपी पर धावा बोल दिया.
तुरकौलिया (मोतिहारी) : महिला की हत्या मामले में रघुनाथपुर ओपी पुलिस ने सोमवार को रघुनाथपुर वार्ड दो निवासी बागड़ सहनी के पुत्र अनिल सहनी को गिरफ्तार कर युवक से पूछताछ कर रही थी कि, इसी बीच युवक के पिता समेत वार्ड के करीब दो सौ से अधिक महिला व पुरुषों ने लाठी-डंडे से लैस होकर रघुनाथपुर ओपी पहुंच जमकर बवाल काटा. साथ ही गिरफ्तार युवक को बंद हाजत से जबरन मुक्त करा लिया. उनका आरोप था कि पूछताछ के दौरान युवक को पुलिस ने बेरहमी से पिटायी की है.
आक्रोशितों के हुजूम को देख पुलिस वालों को थाना परिसर से भागना पड़ा. मौके पर पहुंचें पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष ओमप्रकाश चौधरी व पूर्व प्रमुख जयलाल सहनी, मित्तल श्रीवास्तव ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया. साथ ही अनिल के नाजुक हालत को देखकर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. ओपी थानाध्यक्ष बीके सिंह ने बताया कि गुरुवार की सुबह भलुआ गांव के समीप धनौती नदी किनारे धान की खेत से एक अज्ञात 22 वर्षीय महिला का शव बरामद किया गया था, जिसकी हत्या चाकू से गोद की गयी थी. हत्या को ले भलुआ के एक ऑर्केस्ट्रा संचालक खेलावन महतो को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी थी, जहां ऑर्केस्ट्रा संचालक श्री महतो ने उक्त मृत महिला की शिनाख्त नहीं कर सका. इसी प्रकरण में उक्त युवक को वरीय अधिकारी के निर्देश पर पूछताछ की जा रही थी. इसी बीच आक्रोशितों ओपी पहुंच कर हंगामा करने लगे. उन्होंने कहा कि परिजनों ने पुलिस पर पिटायी का आरोप लगाया है, जो गलत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें