मेहसी (मोतिहारी) : थाना क्षेत्र के हरपुरनाग स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप से सोमवार की शाम करीब साढ़े छह बजे बाइक पर आये छह अपराधियों करीब 76 हजार रुपये लूट लिये. अपराधियों ने पंपकर्मी अंशु कुमार, अशोक कुमार व रमण कुमार के साथ मारपीट कर डराने के लिए ने गोली भी चलायी. सभी कर्मियों को हल्की चोट आयी है.
पंप कर्मी अंशु कुमार व अशोक कुमार का मोबाइल भी छीन लिया. घटनास्थल से पुलिस ने एक खोखा भी बरामद किया है. कर्मियों ने बताया कि अपराधीमेहसी में पेट्रोलनोजलमैन, कैश काउंटर व सेफ से भी राशि की लूट की है.
घटना में अपराह्न दो बजे के बाद की सभी राशि की लूट हुई है. मौके पर डीएसपी चकिया मुंद्रिका प्रसाद, इंस्पेक्टर आर यादव, मेहसी थानाध्यक्ष विकास तिवारी सहित चकिया व मेहसी पुलिस जांच कर रही है.