सिकरहना : दहेज को लेकर अलग-अलग थाना क्षेत्रों मेंं दो विवाहिता की हत्या कर दिए जाने का मामला उजागर हुआ है. पहले मामले में पचपकडी थाना के भंडार गांव में दहेज को लेकर रविवार की देर शाम पार्वती नामक विवाहिता की हत्या आग लगा कर दी गई.
पड़ोसियों द्वारा शोर मचाए जाने पर ससुराल वालों ने इलाज के बहाने मृतका को टेंपो से ढाका लाया तथा सुनसान इलाके पीपरा वाजिद गांव के सरेह में फेंक दिया. सूचना पर पीछा कर रही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पति अनिल साह एवं ससुर शिवगुलाम साह को गिरफ्तार कर लिया. पचपकडी पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सोमवार को मोतिहारी ले गई.
मृतका को एक नौ माह की बच्ची है तथा चार साल पहले ही उसकी शादी हुई थी. इस मामले मेंं सीतामढ़ी जिला के बैरगनिया थानान्तर्गत जमुआ गांव निवासी मृतका पार्वती देवी के पिता रामनरेश साह ने दहेज में बाइक नहीं देने पर अपनी बेटी की हत्या किरोसीन तेल से आग लगा कर दिए जाने का आरोप दामाद अनिल साह, समधि,
शिवगुलाम साह सहित आठ लोगों पर लगाया है. ओपी प्रभारी सज्जाद गद्दी ने बताया कि मामले मेंं प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है तथा गिरफ्तार पति एवं ससुर को जेल भेज दिया गया है. दूसरा मामला ढाका थाना के श्याम बखरी गांव की है. जहां दहेज को लेकर रविवार की देर शाम प्रतिमा देवी नामक नवविवाहिता की हत्या कर दी गई. सूचना पर पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे मेंं कर पोस्टमार्टम के लिए सोमवार को मोतिहारी ले गई. इस मामले मेंं मृतका प्रतिमा देवी के पिता चिरैया थाना के कटकुइंया गांव निवासी लालबाबू प्रसाद ने ढाका थाना को दिए आवेदन में बताया है कि साल भर पहले तीन लाख रुपये खर्च कर बेटी की शादी धूमधाम से किया था.
दस रोज पूर्व ही मेंरी बेटी ससुराल गई तो भैस दिया था. इधर ससुराल वालों ने दहेज में बाइक की फरमाइश कर दिया. दहेज में बाइक नहीं दिए जाने पर मेंरी बेटी की हत्या दामाद इन्द्र किशोर राय, समधि मुसाफिर राय सहित पांच लोगों ने मिलकर कर दिया है. ढाका थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि आवेदन पत्र के आलोक मेंं कांड दर्ज कर कारवाई की जा रही है.