20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आठ करोड़ से बनेंगी सड़कें : मंत्री

मुजफ्फरपुर जाने के लिए कम हो जायेगी 30 किमी की दूरी पकड़ीदयाल : ढाका-पकड़ीदयाल सड़क तथा कोठी बाजार-पताही की सड़कें चकाचक बनेगी. इसका शिलान्यास बुधवार को सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह व शिवहर सांसद रमा देवी ने संयुक्त रूप से किया. दोनों सड़कों के निर्माण पर आठ लाख रुपये खर्च होंगे. उक्त सड़कों का निर्माण […]

मुजफ्फरपुर जाने के लिए कम हो जायेगी 30 किमी की दूरी
पकड़ीदयाल : ढाका-पकड़ीदयाल सड़क तथा कोठी बाजार-पताही की सड़कें चकाचक बनेगी. इसका शिलान्यास बुधवार को सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह व शिवहर सांसद रमा देवी ने संयुक्त रूप से किया. दोनों सड़कों के निर्माण पर आठ लाख रुपये खर्च होंगे. उक्त सड़कों का निर्माण धीरेंद्र कंस्ट्रक्शन करेगी. सांसद रमा देवी ने कहा कि पकड़ीदयाल-ढाका सड़क तथा चोरमा-पताही सड़क के निर्माण से ढाका क्षेत्र के लोगों को मुजफ्फरपुर जाने में 30 किलोमीटर की दूरी कम हो जायेगी.
वही मंत्री राणा रणधीर सिंह ने कहा कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता का ख्याल रखा जायेगा. मधुबन में सड़कों का जाल बिछेगा. गमनागमन की पूरी सुविधा होगी.
चिरैया विधायक लालबाबू गुप्ता ने कहा कि दोनों सड़कों के निर्माण से चिरैया, पताही के लोगों को सुविधा मिलेगी. सड़क निर्माण से जुड़े ठेकेदार राजीव सिंह ने बताया कि सड़क निर्माण निर्धारित अवधि में पूरा होगा. गुणवत्ता का पूरा ख्याल रखा जायेगा. बता दें कि उक्त सड़कों की स्थिति इतनी जर्जर हो गयी थी कि दोनों सड़कों पर गाड़ियां रेंगती थी.
स्थानीय जनप्रतिनिधि भी सड़कों से गुजरने से पहले विकल्प ढूंढ़ते थे. मौके पर अन्य लोगों के अलावा भाजपा जदयू के नेता अशोक सिंह, वीरेंद्र सिंह, मनोज जायसवाल, सोनू सिंह, प्रतीक कुमार, वरीय अभियंता अनिल प्रसाद, विनोद प्रसाद, कनीय अभियंता सरवर आलम, कैशर अली, शिवजी प्रसाद गुप्ता, सुभाष मिश्रा, सुरेश सिंह, नागेंद्र सिंह, सुनील साहनी, अनिल कुमार, संजय कुशवाहा, सुरेश प्रसाद, अरविंद केसरी, मुरारी प्रसाद, मुकुंद प्रसाद, नरेश प्रसाद,अशोक केसरी सहित सैकड़ों उपस्थित थे.
एक वर्ष के अंदर हर घर को बिजली : सांसद
बनकटवा. केंद्र व राज्य सरकार मिलकर करेंगे बिहार का कायाकल्प. भारतीय जनता पार्टी के रक्सौल जिला कार्यसमिति की बैठक बुधवार को बनकटवा में वरुण सिंह के आवासीय परिसर में हुई.
अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रमोद शंकर सिंह तथा संचालन जिला उपाध्यक्ष वरुण सिंह ने किया. बैठक को संबोधित करते हुए पश्चिमी चंपारण सांसद सह भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने केंद्र सरकार की लाभकारी नीतियों व पार्टी के संगठन मजबूती पर विचार-विमर्श किया.
बताया कि एक वर्ष के भीतर कोई घर विद्युतीकरण से अछूता नहीं रहेगा. बैठक में प्रखंड अध्यक्ष भरत सिंह, अनुमंडल सांसद प्रतिनिधि श्यामसुंदर श्रीवास्तव, प्रखंड सांसद प्रतिनिधि हरेंद्र यादव, दीपेंद्र सर्राफ, जितेंद्र कुमार, अवध पटेल, अशोक पांडेय, प्रदीप सर्राफ, ललन चौधरी, अनिल जोशी, पूर्व प्रमुख गणेश यादव, शैलेंद्र यादव, बिगू साह, संतोष सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel