जयनारायण हत्याकांड . लखौरा के चौकीदार की खोज में हुई छापेमारी
कई महीनों से ड्यूटी से गायब है चौकीदार, एसपी ने थानाध्यक्ष
से मांगी रिपोर्ट
आठ नामजद व दो सौ अज्ञात
लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
मोतिहारी : बिहार नवयुवक सेना के जिलाध्यक्ष जयनारायण ठाकुर की हत्या में पुलिस को लखौरा थाना के चौकीदार अच्छेलाल पासवान की तलाश है. फिलहाल वह फरार है. उसकी गिरफ्तारी के बाद ही हत्याकांड का खुलासा हो सकेगा. पुलिस ने जयनारायण की प्रेमिका सहित पांच लड़कों को हिरासत में लिया है.
उनसे पूछताछ चल रही है. उनसे कुछ सुराग भी मिले है, जिसे पुलिस ओपेन करना नहीं चाह रही. बताया जाता है कि चौकीदार अच्छेलाल कुछ महिने से थाना की ड्यूटी से फरार चल रहा है. इसको लेकर एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने लखौरा थानाध्यक्ष रामबिनोद सिंह को तलब कर पूछताछ की. उनसे कहा कि चौकीदार ड्यूटी से
गायब था तो आपने रिपोर्ट क्यो नहीं की. उन्होंने थानाध्यक्ष को तत्काल उसके खिलाफ रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया. चौकीदार के पुराने रिकॉर्ड भी खंघाले जा रहे है. पुलिस को उसके संबंध में अबतक जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार जालसाजी सहित अन्य मामलों के आरोप में उसके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज है. एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि प्रेम-प्रसंग को हत्या का कारण मान तहकीकात की जा
रही है. सदर डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम संभावित जगहों पर चौकीदार
की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.
प्रेमिका को दिया था अपने नाम से निर्गत सिमकार्ड : जयनारायण ने अपने आईकार्ड पर सिम निकला अपनी प्रेमिका को दिया था. इसबात का खुलासा पुलिसिया जांच-पड़ताल में हुआ है. बताया जाता है कि प्रेमिका के नंबर से ही जयनारायण ने एक बार अपने एक दोस्त को फोन किया था. पुलिस जयनारायण का मोबाइल नंबर की खोजबीन कर रही थी तो उसके दोस्त ने वह नंबर पुलिस को दिया. कहा कि इस नंबर से भी एक बार फोन किया था. उस नंबर पर फोन लगाया गया तो लड़की उठायी.
वह लड़की उसकी प्रेमिका थी, जिसे पुलिस ने हिरासत में लिया है.
पुलिस जीप तोड़ने व सड़क जाम करनेवालों पर केस
जयनारायण की हत्या के पुलिस जीप तोड़ने, आगजनी कर सड़क जाम करने व उपद्रव मचाने वालों पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज होगी. पुलिस उपद्रवियों को चिन्हिंत कर रही है. विडियो फुटेज खंघाला जा रहा है. नगर इंस्पेक्टर आनंद कुमार ने बताया कि पुलिस अपने बयान पर उपद्रवियों के विरूद्ध मामला दर्ज करेगी. उपद्रव मचाते कुछ लोगों की तस्वीर मिली है. उसने एक युवक को हिरासत में लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है.
सोमवार की सुबह कोल्हुअरवा में मिला था शव
शहर के कोल्हुअरवा मुहल्ला में सोमवार की सुबह जयनारायण का शव मिला था. अपराधियों ने गोली मार उसकी हत्या कर शव को उसके घर से सौ मीटर दूरी पर फेंक दिया था. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस को खदेड जीप को पटल दिया था. वहीं आगजनी कर एनएच 28 को कोल्हुअरवा चौक के पास जाम कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की थी. मृतक के पिता राजदेव ठाकुर ने नगर थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
