Advertisement
अपहर्ता को पुलिस ने दबोचा
मोतिहारी : छौड़ादानो के दवा व्यवसायी बसंतलाल प्रसाद के अपहरण में शामिल बदमाश लखराज बैठा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वह दरपा के तिनकोनी गांव का रहने वाला है. मेहसी से शनिवार शाम व्यवसायी की सकुशल बरामदगी व बदमाश गुड्डु सिंह की गिरफ्तारी के बाद लखराज नेपाल भागने की फिराक में था. इससे पहले […]
मोतिहारी : छौड़ादानो के दवा व्यवसायी बसंतलाल प्रसाद के अपहरण में शामिल बदमाश लखराज बैठा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वह दरपा के तिनकोनी गांव का रहने वाला है.
मेहसी से शनिवार शाम व्यवसायी की सकुशल बरामदगी व बदमाश गुड्डु सिंह की गिरफ्तारी के बाद लखराज नेपाल भागने की फिराक में था. इससे पहले पुलिस ने भारत-नेपाल की सीमा से सटे एक गांव से उसको दबोच लिया. दोनों बदमाशों की गिरफ्तारी से व्यवसायी अपहरणकांड का खुलासा तो हुआ ही, लखौरा से चालक को बंधक बना स्कारपियो लूटकांड का भी भंडाफोड़ हुआ है. व्यवसायी के अपहरण में लखौरा से लूटी गयी स्कारपियो का ही इस्तेमाल किया गया था.
एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि स्कारपियो बरामद कर लिया गया है. अपराधियों ने गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर बदल दिया था. उन्होंने बताया कि छह बदमाशों ने मिलकर व्यवसायी को अगवा किया था. दो बदमाशों की गिरफ्तारी हो चुकी है. फरार चार बदमाश चिन्हिंत कर लिये गये है. उनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. दरपा व छौड़ादानो के बदमाशों ने मिल घटना को अंजाम दिया था.इनमें लखराज का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है.बाकि बदमाशों की क्राइम हिस्ट्री खंघाली जा रही है.
छापेमारी में रक्सौल डीएसपी राकेश कुमार, छौड़ादानो इंस्पेक्टर अजय कुमार, थानाध्यक्ष पंकज कुमार,आदापुर के संजीव कुमार,महुआवा के दिनेश कुमार दास, हरपुर के राजेश प्रसाद, नकरदेई के श्यामनारायण प्रसाद व मेहसी के विकास तिवारी शामिल थे. बताते चले कि शुक्रवार की रात दवा व्यवसायी बसंतलाल प्रसाद हिरमनी बाजार से दुकान बंद कर बाइक से वापस घर लौट रहे थे. इस दौरान स्कारपियो सवार छह बदमाशों ने उनका अपहरण कर लिया था. पुलिस ने व्यवसायी को शनिवार की शाम मेहसी से सकुशल मुक्त करा लिया था.
मोतिहारी . व्यवसायी के अपहरण की खबर पुलिस तक पहुंचती, इससे पहले व्यवसायी को स्कारपियो से लेकर अपराधी जिले की सीमा पार कर चुके थे. उनके पास व्यवसायी को छुपाने के लिए जगह नहीं था.इसके कारण करीब 15 घंटे तक स्काॅर्पियो से घूम कर समय इधर-उधर समय बिताया.घंटों मुजफ्फरपुर-औराई में स्काॅर्पियो खड़ी कर रुके रहे.
इधर, पुलिस ने रात में ही चकिया टॉल प्लाजा पहुंच सीसीटीवी कैमरा सहित अन्य रिकॉर्ड को खंघाला तो पता चला कि स्कारपियो पर बैठे कुछ संदिग्ध लोग 9:30 बजे टॉल प्लाजा क्रॉस किये है.उसके बाद मुजफ्फरपुर,वैशाली, सीतामढी सहित अन्य पड़ोसी जिले को अलर्ट किया गया. पुलिस घेराबंदी को देखते हुए अपराधी नेपाल जाने के लिए मुजफ्फरपुर औराई से वापस लौटे, जहां मेहसी पुलिस की नाकेबंदी को देख व्यवसायी को स्कारपियो में छोड़ सभी भागने लगे. पुलिस ने खदेड़ कर एक अपराधी को दबोच लिया, जबकि अन्य अपराधी भागने में सफल रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement