मोतिहारी : भारत स्तर पर बीमा के मामले में अंडर फाइव की श्रेणी में आनेवाला मोतिहारी एलआइसी कार्यालय इन दिनों फर्जीवाड़े को ले सुर्खियों में है. जीवित को कागज पर कब्रिस्तान में दफन कर राशि उठाने के बाद फिर जीवित करने के मामले को विभाग के वरीय अधिकारियों ने गंभीरता से लिया है.
Advertisement
एलआइसी फर्जीवाड़ा मामले में क्लेम की जांच शुरू
मोतिहारी : भारत स्तर पर बीमा के मामले में अंडर फाइव की श्रेणी में आनेवाला मोतिहारी एलआइसी कार्यालय इन दिनों फर्जीवाड़े को ले सुर्खियों में है. जीवित को कागज पर कब्रिस्तान में दफन कर राशि उठाने के बाद फिर जीवित करने के मामले को विभाग के वरीय अधिकारियों ने गंभीरता से लिया है. करीब तीन […]
करीब तीन हजार क्लेम की जांच बिंदुवार शुरू कर दी गयी है. इसके लिए मुजफ्फरपुर से सीनियर डिवीजन मैनेजर परमेंद्र हरि ने स्पेशल टीम भेज जांच आरंभ करा दी है. श्री हरि शनिवार को फर्जीवाड़े मामले में एसपी उपेंद्र शर्मा से मुलाकात कर वस्तु स्थिति से अवगत कराया. इसके बाद कार्यालय कक्ष में प्रबंधक व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की और कई बिंदुओं पर सुधार का निर्देश दिया. इस निरीक्षण से फर्जीवाड़े से जुड़े लोगों में हड़कंप है.
मुजफ्फरपुर से पहुंची टीम, डिवीजन मैनेजर ने एसपी को जानकारी दी
जीवित को मृत बना 37 लाख की गड़बड़ी
फर्जी निकासी व क्लेम भुगतान के मामले की सूक्ष्म जांच की जा रही है. कैश काउंटर की भी जांच होगी. इसके लिए मुजफ्फरपुर से एक टीम भी जांच में जुटी है. मोतिहारी एलआइसी की गरिमा को बनाये रखने के लिए सुचारु रूप से काम होगा. किसी का फर्जीवाड़ा या किसी की बहानेबाजी नहीं चलेगा.
परमेद्र हरि, सीनियर डिविजन मैनेजर, मुजफ्फरपुर
फर्जी क्लेम का मामला हो सकता है उजागर
एलआइसी मोतिहारी में फर्जी ढंग से राशि निकालने के मामले में एजेंट के साथ एक डीओ की भूमिका भी सुर्खियों में है, जिनके कथित निजी सहायक द्वारा फर्जी हस्ताक्षर कर पांच पेमेंट कराया गया है. यही नहीं उक्त एजेंट के पत्नी के खाते में भी करीब तीन लाख की राशि स्थानांतरित हुई है. इसके बाद से उक्त सहायक के साथ कई कर्मी कार्यालय से फरार बताये जा रहे है.
सूत्रों के अनुसार अगर टीम गठित कर क्लेम की सूक्ष्म जांच की जाये तो 200 फर्जी क्लेम भुगतान का मामला उजागर हो सकता है. सूत्रों के अनुसार कार्यालय से भुगतान का 30 बैग (फाइल) गायब है और करीब पांच कर्मी व अधिकारी भी फरार है या छुट्टी पर है जो सूक्ष्म जांच का विषय है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement