मोतिहारी : रेल संपत्ति को चपत लगानेवाले सक्रिय गिरोह का मास्टर माइंड राकेश सहनी पकड़ा गया है. बापूधाम मोतिहारी आरपीएफ टीम ने गुरुवार की देर संध्या राकेश को उसके घर से धर दबोचा. वह मधुबन थाना के सरैया गांव का रहनेवाला है. मोतिहारी रैक प्वाइंट पर मालगाड़ी के इंजन से तेल चोरी मामले में वह फरार चल रहा था. आरपीएफ को राकेश के घर आने की भनक लगी. गुप्त सूचना पर एएसआई राधेश्याम के नेतृत्व में जवान विकास कुमार सहित टीम गठित कर उसकी गिरफ्तारी के लिए जाल बिछायी गयी. आरपीएफ के बिछाये जाल में राकेश फंस गया. उसके घर में दाखिल होते ही टीम ने घर को चारों तरफ से घेर लिया.
तलाशी के दौरान राकेश का धर दबोचा गया. राकेश से पूछताछ के बाद शुक्रवार को उसे आरपीएफ ने बेतिया रेल न्यायिक हिरासत में भेज दिया. बताते चले कि रेल खंड पर मालगाड़ी से चोरी की कई घटनाओं में राकेश की संलिप्तता मानी गयी है. मालगाड़ी का सील तोड़ दाल लूट मामले में भी राकेश सहित उसके कई अन्य साथियों का नाम सामने आया था. इसकी पुष्टि करते आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप बर्णवाल ने बताया कि मालगाड़ी इंजन से तेल चोरी मामले में राकेश सहित तीन लोग पकड़े जा चुके हैं. जबकि गिरोह से जुड़े दो अन्य बदमाश अब भी फरार चल रहे हैं. मधुबन थाना के नयका टोला के लखीन्द्र सहनी एवं होरिल सहनी की तलाश जारी है. जल्द ही दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.