23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एलआइसी में घोटाला उजागर करनेवाले को जान का खतरा

अरेराज डीएसपी को आवेदन देकर लगायी सुरक्षा की गुहार मोतिहारी : एलआइसी में 37 लाख का घोटाला उजागर करने वाले आरटीआई कार्यकर्ता लालबाबू राय की जान को खतरा है. घोटाले की आकंठ में डुबे आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी है, जिसके बाद लालबाबू सहित उसका पूरा परिवार दहशत में है. धमकी […]

अरेराज डीएसपी को आवेदन

देकर लगायी सुरक्षा की गुहार
मोतिहारी : एलआइसी में 37 लाख का घोटाला उजागर करने वाले आरटीआई कार्यकर्ता लालबाबू राय की जान को खतरा है. घोटाले की आकंठ में डुबे आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी है, जिसके बाद लालबाबू सहित उसका पूरा परिवार दहशत में है. धमकी मिलने के बाद लालबाबू गांव छोड रिश्तेदारी में छुपकर रह रहा है. उसने अरेराज डीएसपी नुरूल हक को आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगायी है. लालबाबू हरसिद्धि थाना के भादा गांव का रहने वाला है.
उसने डीएसपी को दिये आवेदन में बताया है कि जीवित लोगों को मृत बता पाॅलिसी की राशि उठाव कराने वाले अभिकर्ता से लेकर बीमा धारक व उनकी साठगाठ में रहने वाले एलआइसी के कुछ पदाधिकारी व कर्मचारी अपना गरदन फंसते देख लगातार धमकी दे रहे हैं. उसने कहा है कि उनके द्वारा अप्रिय घटना की साजिश रची जा रही है.
उसे या उसके परिवार के लोगों के साथ कभी भी अनहोनी हो सकती है. उसने यह भी कहा है कि अगर निष्पक्ष जांच हो तो जीवित लोगों को मृत घोषित कर पाॅलिसी उठाने और मृत लोगों को जीवित दिखा बीमा करा पुनः तीन-चार साल के बाद उनके मृत्यू का दावा कर बीमा राशि उठाने का दर्जनों मामला साामने आ सकता है. यहां बताते चले कि एलआइसी घोटाले में इसतरह के आठ मामले अबतक सामने आये है. इसकी जांच एलआइसी डिविजनल कार्यालय मुजफफरपुर के अधिकारियों की टीम कर रही है.
छतौनी थाना में घोटाले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस भी अपने स्तर से छानबीन में जुटी है. एलआइसी के प्रमंडल प्रबंधक ने चार अभिकर्ता विश्वनाथ ठाकुर, बलराम प्रसाद, रामबाबू प्रसाद व अशोक कुमार के कोड को तत्काल लाॅक कर दिया गया है. उन चारों अभिकर्ताओं द्वारा अबतक की गयी पाॅलिसी व दावा की जांच-पड़ताल शुरू कर दी गयी है.
हरसिद्धि भादा के लालबाबू राय का आवेदन मिला है. मामला गंभीर है, उसके आवेदन को कार्रवाई के लिए हरसिद्धि थाना भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष को प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन करने का निर्देश दिया गया है.
नुरूल हक, डीएसपी, अरेराज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें