19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब जब्ती में 10 लोगों का घर होगा अधिग्रहण

मोतिहारी : उत्पाद व मद्य निषेध अधिनियम के तहत पीने व बेचनेवालों के खिलाफ कार्रवाई के साथ जहां शराब रख कर बेचा जाता है, उसे अधिग्रहण करने की कार्रवाई शुरू हो गयी है. मामले को लेकर एसपी ने कार्रवाई के लिए सूची के साथ डीएम को पत्र भेजा है. प्रथम सूची में सर्वाधिक नाम ढाका […]

मोतिहारी : उत्पाद व मद्य निषेध अधिनियम के तहत पीने व बेचनेवालों के खिलाफ कार्रवाई के साथ जहां शराब रख कर बेचा जाता है, उसे अधिग्रहण करने की कार्रवाई शुरू हो गयी है. मामले को लेकर एसपी ने कार्रवाई के लिए सूची के साथ डीएम को पत्र भेजा है. प्रथम सूची में सर्वाधिक नाम ढाका थाने क्षेत्र के लोगों का है. बताया जाता है कि डीएम कार्यालय से स्वीकृति मिलने के बाद घर व दुकान अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. इसमें वैसे घर व दुकान का अधिग्रहण विभागीय प्रक्रिया पूरी कर की जायेगी, जहां से अवैध शराब

शराब जब्ती में
बरामद हुई है. पुलिस प्रशासन की इस कार्रवाई से धंधेबाजों में हड़कंप है.
सूची में शामिल धंधेबाजों के नाम व थाना
थाना नाम व पता
ढाका पचपकड़ी शंकर साह, घर पचपकड़ी
कांड संख्या-201/16
ढाका थाना विपिन, राजाराम साह परसा
कांड संख्या-119/17
ढाका थाना विपिन मुखिया, बखरी खजुरी
कांड संख्या-238/17
ढाका थाना प्रभु चौधरी, ग्राम बरेवा
कांड संख्या-118/17
ढाका थाना सोनापति देवी, ग्राम जमुआ
कांड संख्या-339/ 16
घोड़ासहन थाना जियालाल राय, नोनौरा
कांड संख्या-216/17
घोड़ासहन थाना सुरेंद्र साह, वृता चौक
कांड संख्या-126/17
पहाड़पुर थाना राजेश्वर पटेल, बलुआ थरहरी
कांड संख्या-88/16
कल्याणपुर थाना शिवचंद्र मांझी, शंभुचक
कांड संख्या-70/16
तुरकौलिया/बंजरिया मिंटू साह, नया टोला बंजरिया
कांड संख्या-285/17
सूचीबद्ध लोगों के घर व दुकान से अवैध शराब पुलिस ने जब्त की थी. ऐसे में कानूनी प्रावधान के तहत चिह्नित लोगों के घर व दुकानों का सरकार अधिग्रहण करेगी. विभाग के अनुसार अन्य लोगों की सूची बनायी जा रही है, जिनके घर व दुकान से अवैध शराब बरामद हुई है.
ताड़ी बेचने में हो चुकी है सजा
रोक के बावजूद ताड़ी के साथ पकड़े गये राजा सहनी को 10 वर्ष की सजा व एक लाख रुपये जुर्माना कोर्ट द्वारा उत्पाद अधिनियम के तहत किया जा चुका है. श्री सहनी संग्रामपुर के निवासी है.
मामले में एसपी ने
डीएम को भेजा पत्र
10 लोगों में अधिकतर ढाका के
सूचीबद्ध लोगों के घर से बरामद हुई थी शराब
उत्पाद अधिनियम के तहत हो रही कार्रवाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें