मोतिहारी : किचेन शेड बनवाने के नाम पर शिक्षक ने फर्जी तरीके से पैसा निकाल लिया. मामले में मोतिहारी बीइओ ने उक्त शिक्षक पर फर्जीवाड़ा का मामला मुफस्सिल थाना में दर्ज कराया है. पुलिस ने उक्त शिक्षक को धर दबोचा. मोतिहारी बीइओ लखींद्र दास ने मुफस्सिल थाना में आवेदन देते हुए बताया कि महमद मुस्ताक […]
मोतिहारी : किचेन शेड बनवाने के नाम पर शिक्षक ने फर्जी तरीके से पैसा निकाल लिया. मामले में मोतिहारी बीइओ ने उक्त शिक्षक पर फर्जीवाड़ा का मामला मुफस्सिल थाना में दर्ज कराया है. पुलिस ने उक्त शिक्षक को धर दबोचा. मोतिहारी बीइओ लखींद्र दास ने मुफस्सिल थाना में आवेदन देते हुए बताया कि महमद मुस्ताक अंसारी जो नंदपुर नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक है. फर्जी तरीके से किचेन शेड के नाम पर 45 हजार रूपया निकाल लिया गया.
इसके बाद पुलिस हरकत में आयी और शिक्षक को मिस्कॉट स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया.
डायन का आरोप लगा कर पीटा : मोतिहारी. एक महिला को डायन बताकर उसके पूरे परिवार को पीट कर आभूषण छीन लिया गया. घटना हरसिद्धि के जागा पाकड़ गांव का है. इस संबंध में पीड़िता के पति रामाकांत ठाकुर ने गांव के भिखारी ठाकुर, दीनानाथ ठाकुर सहित पांच लोगों को आरोपित किया है. इस दौरान 60 हजार रुपये के गहने छीन लिये.