मोतिहारी : सूबे में आयी प्रलयंकारी बाढ़ की तबाही से पीड़ित के सहायतार्थ शिवहर सांसद रमा देवी ने राज्य सरकार को एक लाख रुपया की राशि का अंशदान भेंट की है. सांसद ने राशि को मुख्यमंत्री राहत कोष में चेक के माध्यम से प्रदान किया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर सांसद ने राशि से संबंधित चेक मंगलवार को सौंपा. राज्य को अंशदान देने के लिए सीएम ने सांसद को धन्यवाद दी.
कहा कि ऐसे समय में सभी को संवेदनशीलता दिखाते हुए पीड़ितों की सहायतार्थ हाथ बंटाना चाहिए. जानकारी सांसद के आप्त सचिव अनिभूषण कुमार एवं मीडिया प्रभारी अमित कुमार तिवारी ने दी. वही शिवहर सहित चिरैया,ढाका,मधुबन आदि विस के भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद के इस पहल की प्रशंसा की है. साथ ही सक्षम लोगों से बाढ़ पीड़ितों के सहायतार्थ राज्य कोष में सहयोग करने का अपील किया है.