9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गर्भाशय कांड : सात में छह नर्सिंग होम को क्लीन चिट

मोतिहारी : गर्भाशय जांच कांड में स्वास्थ्य विभाग ने सात में से छह नर्सिंग होम को क्लीन चिट दिया है. वहीं एक अन्य नर्सिंग होम को दुबारा जांच करने का निर्देश दिया गया है. इसके लिए टीम का गठन करने को कहा गया है. बता दें कि अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को जिला प्रशासन के […]

मोतिहारी : गर्भाशय जांच कांड में स्वास्थ्य विभाग ने सात में से छह नर्सिंग होम को क्लीन चिट दिया है. वहीं एक अन्य नर्सिंग होम को दुबारा जांच करने का निर्देश दिया गया है. इसके लिए टीम का गठन करने को कहा गया है. बता दें कि अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को जिला प्रशासन के निर्देश पर शहर के सात नर्सिंग होम पर गर्भाशय निकालने का आरोप लगाते हुए नगर थाने में कांड संख्या 266/16 के तहत अप्रैल माह में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. साथ ही निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करने के लिए आइओ सब इंस्पेक्टर धीरज कुमार

गर्भाशय कांड : सात
को बनाया गया. श्री कुमार ने छह नर्सिंग होम को क्लीन चिट देते हुए सिविल सर्जन को अपनी रिपोर्ट सौंप दी.
क्या है गर्भाशय कांड
वर्ष 2015-16 में बीपीएल स्मार्ट कार्ड से संबंध रखनेवाले नर्सिंग होम के द्वारा भारी पैमाने पर गड़बड़ी की गयी थी. कहीं बिना ऑपरेशन का पैसा निकाल लिया गया, तो कहीं औरतों की जगह कथित रूप से ‘पुरुषों का गर्भाशय’ का ऑपरेशन कर पैसा उठा लिया गया. वहीं बंजरिया थाने के गोखुला, जटवा, बरवाडीह सहित अन्य गांवों के लोगों ने जिलाधिकारी के जनता दरबार में आवेदन देते हुए इस लूटखसोट पर अंकुश लगाने की मांग की थी. कई महिलाओं ने डीएम से शिकायत की कि मेरा गर्भाशय निकाल लिया गया. इस पर जिला प्रशासन गंभीर हुआ और जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी. बाद में यह जिम्मेवारी श्रम विभाग को दी गयी. श्रम विभाग द्वारा इस मामले को गति प्रदान नहीं किये जाने पर जिला प्रशासन ने इसकी जिम्मेवारी स्वास्थ्य विभाग को सौंप दी. विभाग ने प्रखंडों में एक जांच कमेटी बना कर भेजा. शहर में डाॅ श्रवण पासवान के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जो विभिन्न नर्सिंग होम की जांच की.
इन नर्सिंग होम की हुई जांच व मिला क्लीन चिट
शहर के डाॅ एचपी ठाकुर, डाॅ विनिता वर्मा, डाॅ स्वास्ति सिन्हा, भवानी नर्सिंग होम, मां नर्सिंग होम, विनोद पांडेय का नर्सिंग होम व शमीमा नर्सिंग होम की जांच हुई. शमीमा नर्सिंग होम को क्लीन चिट नहीं मिला, जिसे दुबारा जांच का निर्देश दिया गया है. शमीमा नर्सिंग होम को छोड़ अन्य सभी को क्लीन चिट दे दिया गया है.
क्या कहते हैं अधिकारी
इन छह नर्सिंग होम को क्लीन चिट दिया गया है. एक शमीमा नर्सिंग होम की जांच दुबारा की जायेगी.
डाॅ श्याम मोहन दास
अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, पूर्वी चंपारण
2016 में नगर थाने में दर्ज हुई थी प्राथमिकी
शमीमा नर्सिंग होम की दुबारा होगी जांच
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel