9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंजरिया-मोतिहारी में घुसा बाढ़ का पानी

परेशानी. दर्जनों गांवों में मचा त्राहिमाम, आवागमन ठप मोतिहारी : नेपाल के जल अधिग्रहित क्षेत्रों में हो रही मूसलाधार बारिश का कहर अब बंजरिया व मोतिहारी के दर्जनों गावों के साथ-साथ शहरी क्षेत्रों में शुरू हो गया. है.मंगलवार की देर रात्रि के बाद से इन क्षेत्रों से गुजरने वाली नदियां उफान पर हैं और पानी […]

परेशानी. दर्जनों गांवों में मचा त्राहिमाम, आवागमन ठप

मोतिहारी : नेपाल के जल अधिग्रहित क्षेत्रों में हो रही मूसलाधार बारिश का कहर अब बंजरिया व मोतिहारी के दर्जनों गावों के साथ-साथ शहरी क्षेत्रों में शुरू हो गया. है.मंगलवार की देर रात्रि के बाद से इन क्षेत्रों से गुजरने वाली नदियां उफान पर हैं और पानी खतरे के उपर से बह रहा है. पानी अधिक होने के कारण यहां भी भारी तबाही है और लोग अपना आशियाना छोड़ इधर-उधर जिंदगी काट रहे हैं. बंजिरया प्रखण्ड के करीब दो दर्जन गावों का संपर्क जिला व प्रखण्ड मुख्यालय से टूट गया है और जिंदगी पूरी तरह ठहर सी गयी है. नाव के सहारे लोग अपनी सफर पूरी कर रहे हैं.बंजरिया प्रखण्ड के सिस्वनिया,जटवा, जौनरेवा गोबरी,रोहिनिया,फूलवार उतरी,दक्षिणी बकुलहारा आदि गावों में पानी कोहराम मचा रहा है.वहीं मोतिहारी प्रखण्ड के लखौरा,कटहा आदि गावों में बाढ़ का पानी घूंस गया है.लोग खानाबदोशी जीवन गुजार रहे हैं.
राहत के लिए लखौरा पथ जाम : राहत के लिए आक्रोशितों ने कुआरी देवी लखौरा-पथ को घंटो जाम कर दिया और हंगामा किया.उनका आरोप था कि उनतक राशन नही पहुंच रहा है. कुछ लोग मजबूर हो अपने संबधियों के यहां पहुंच गये हैं तो दूसरी तरफ कुछ लोग सुरक्षित स्थान तलाश कर अपना जीवन काट रहे हैं.
बांध बना सुरक्षित स्थल : कटहा के लोग बांध पर अपना डेरा जमा रहे हैं. घर में पानी घूंस जाने व सबकुछ तबाह होने के बाद किसी तरह से वे बांध पर पहुंच गये थे और पलास्टीक तान कर अपने को सुरक्षित कर रहे थे. बांध पर बैठे बाढ़ पीड़ित मुस्तफा खातून,श्रीमती देवी,नजीर,खलील,इस्माइल,एजाज,सुधा देवी,सुनरी देवी,मालती देवी व पिंकी देवी आदि ने बताया कि बाढ़ में उन लोगों का घर पूरी तरह से डूब गया है और खाद्यान्न दह गया है.
नाव दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बचे लोग
रामगढ़वा : प्रखंड क्षेत्र के सिंहासनी गांव के समीप गांव के लोगों को बचा कर निकालने के दौरान एक नाव बाढ़ के पानी पलट गयी. जिसमें 12 लोग सवार थे. लोगों की तत्परता से सभी 12 लोगों को सुरक्षित पानी से बाहर निकाल लिया गया है. यहां बता दे कि सिंहासनी गांव में नाव र्दुघटनाग्रस्त होने की खबर पर सेना के जवान को वापस मोतिहारी जा रहे थे उन्हे रोक लिया गया है.
150 परिवार रिंग बांध पर
केसरिया: थाना क्षेत्र में भी बाढ़ ने दस्तक दे दी है. जिसके कारण ढ़ेकहां, मझीया आदि गंडक तटवर्ती गांवों के लोग बाढ़ के पानी से खौफ में है. अधिकांश गांवों में बाढ़ का पानी गांव में है. स्थिति यह है कि ढ़ेकहा पंचायत के वार्ड 9 व 11 के करीब 150 परिवार नये रिंग बांध पर रहने को मजबूर हैं. इनके लिए स्थानीय मुखिया अजीत कुमार के द्वारा बिजली आदि की व्यवस्था की गयी है.
स्थानीय प्रशासन द्वारा ढ़ेकहां बाजार पर सामूहिक भोजन की व्यवस्था की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें