छह माह पूर्व वर्क ऑर्डर मिलने
Advertisement
हजूर! शौचालय तो बनवा लिये पैसा कब मिलेगा, पता नहीं
छह माह पूर्व वर्क ऑर्डर मिलने के बाद भी नहीं हुआ भुगतान अरेराज : सरकार व वरीय पदाधिकारी स्वच्छता को लेकर काफी गंभीर है. प्रत्येक दिन गांवों में चौपाल लगाकर शौचालय निर्माण करने व खुले में शौच से प्रखंड व अनुमंडल को मुक्त करने के लिए ग्रामीणों को जागरूक कर रहे हैं, लेकिन नगर पंचायत […]
के बाद भी नहीं हुआ भुगतान
अरेराज : सरकार व वरीय पदाधिकारी स्वच्छता को लेकर काफी गंभीर है. प्रत्येक दिन गांवों में चौपाल लगाकर शौचालय निर्माण करने व खुले में शौच से प्रखंड व अनुमंडल को मुक्त करने के लिए ग्रामीणों को जागरूक कर रहे हैं, लेकिन नगर पंचायत के वार्ड तीन व आठ के दर्जनों ग्रामीण शौचालय निर्माण पूरा होने तथा वर्क ऑर्डर मिलने के राशि की भुगतान के लिए कार्यालय का चक्कर लगाने को मजबूर हैं, जहां पर हर रोज आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिलता है. वार्ड तीन निवासी मदन सिंह, भिखारी सिंह, असेश्वर सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण ने बताया कि छह माह पूर्व नगर पंचायत कार्यालय द्वारा शौचालय निर्माण के लिए कार्यादेश दिया गया.
कार्यादेश मिलने के एक सप्ताह के अंदर ही हमलोग कार्यालय के निर्देशानुसार शौचालय निर्माण के लिए गड्ढा खोदवा दिये. साथ ही फोटो खिंचवाकर कार्यालय को जमा करा दिये, लेकिन उसके बाद से रोज प्रथम किस्त के भुगतान के लिए कभी कार्यालय तो कभी वार्ड पार्षद का चक्कर लगा रहे हैं. यही हाल वार्ड आठ का भी है. इस संबंध में लोकेश कुमार ने बताया कि 28 लाभार्थियों द्वारा शौचालय का निर्माण कार्य पूरा करने के बाद सभी कागजात ऑनलाइन करा दिया गया, लेकिन कार्यालय के शिथिलता के कारण भुगतान नहीं किया जा रहा है.
उधर, नगर मुख्य पार्षद, धर्मेंद्र कुमार दूबे ने बताया कि वार्ड तीन सहित कई वार्ड के ग्रामीण बार-बार शिकायत करते हैं कि छह माह से गड्ढा खोदकर व शौचालय निर्माण कार्य पूरा करने के बाद भी कार्यालय से राशि नहीं भेजी जा रही है. ग्रामीणों की शिकायत पर बैठक में प्रस्ताव पारित करने व मिलकर कई बार कहने पर भी कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा शिथिलता बरतने के कारण राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है, जिससे स्वच्छता अभियान पर ग्रहण लग रहा है.
वही, कार्यपालक पदाधिकारी शिवनाथ ठाकुर ने बताया कि सभी ग्रामीणों की आरटीजीएस के माध्यम से भुगतान के लिए बैंक को सूची भेज दिया गया है. लेकिन सूची में बैंक खाता नंबर में गड़बड़ी रहने के कारण विलंब हुआ है. जल्द ही लाभार्थियों के खाते में राशि भेज दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement