दोनों पक्षों के घायलों का सदर अस्पताल में चल रहा इलाज
Advertisement
जमीन विवाद को लेकर दो गुटों के बीच फायरिंग, छह घायल
दोनों पक्षों के घायलों का सदर अस्पताल में चल रहा इलाज पुलिस कैंप में दिया आवेदन छानबीन में जुटी पुलिस मोतिहारी : घोड़ासहन थाना के धुमनगर गांव में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प में छह लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. दोनों पक्षों ने पुलिस कैंप में […]
पुलिस कैंप में दिया आवेदन छानबीन में जुटी पुलिस
मोतिहारी : घोड़ासहन थाना के धुमनगर गांव में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प में छह लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. दोनों पक्षों ने पुलिस कैंप में आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी है. राजू राय ने पुलिस को बताया है कि दरवाजे पर बैठा था. इस दौरान भगवान साह, दयाशंकर साह, रामेश्वर साह,मंटू साह, प्रिंस साह,रामाधार राय, रामजीवन साह,मोहन साह, सियाराम साह, जयराम साह, प्रेम साह सहित अन्य लोग हरवे हथियार से लैस होकर पहुंचे. गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और नाद-खूंटा उखाड़ फेंकने लगे. विरोध करने पर फरसा से मार घायल कर दिया.
बचाने आयी भाभी कलपतिया देवी व भतीजा जितेंद्र राय को भी फरसा से मार घायल कर दिया. वहीं भगवान प्रसाद ने पुलिस को बताया है कि रामनाथ राय ने पांच लाख की रंगदारी मांगी थी. इसकी शिकायत सिकरहना डीएसपी व लोक शिकायत निवारण कार्यालय में किया. इससे नाराज होकर एक साजिश के तहत हुंडादार बिंदा राय ने हुंडे का धान देने के लिए बुलाया. उसके दरवाजे पर गया तो रामनाथ राय, ओमप्रकाश राय, रामनरेश राय, अरविंद राय, श्यामबाबू राय, जितेंद्र राय, रमेश राय, सुरेश राय, दीनबंधु राय, जवाहर राय, राजू राय, बिंदा राय, राजेंद्र राय, राम बिलास राय,ब्रजकिशोर राय सहित अन्य लोगों ने घेर लिया.जान मारने की नियत से हमला कर दिया.बचाने आये पिता रामेश्वर साह व भाई दयाशंकर साह के साथ भी मारपीट व हत्या की नियत से गोली चलायी. पॉकेट से मोबाइल, घड़ी, चेन व कैश पांच हजार छीनने का भी आरोप लगाया है. पुलिस ने बताया कि आवेदन को कार्रवाई के लिए घोड़ासहन भेजा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement